01 सितंबर, 2010

असली इंसान की तरह जियेंगे

कार्ल मार्क्स

कठिनाइयों से रीता जीवन
मेरे लिए नहीं,
नहीं, मेरे तूफ़ानी मन को यह स्वीकार नहीं।
मुझे तो चाहिए एक महान ऊँचा लक्ष्य
और, उसके लिए उम्रभर संघर्षों का अटूट क्रम।
ओ कला ! तू खोल
मानवता की धरोहर, अपने अमूल्य कोषों के द्वार
मेरे लिए खोल !
अपनी प्रग्या और संवेगों के आलिंगन में
अखिल विश्व को बाँध लूँगा मैं !
आओ,
हम बीहड़ और कठिन सुदूर यात्रा पर चलें
आओ, क्योंकि- छिछला निरुद्देश्य और लक्ष्यहीन जीवन
हमें स्वीकार नहीं।

हम ऊँघते, कलम घिसते हुए
उत्पीड़न और लाचारी में नहीं जियेंगे।
हम – आकांक्षा, आक्रोश, आवेग और अभिमान में जियेंगे।
असली इंसान की तरह जियेंगे।

( जब कार्ल मार्क्स ने यह कविता लिखी थी, उनकी उम्र 18 वर्ष थी )

4 टिप्‍पणियां:

  1. जाने कब से यह कविता मेरे साथ-साथ चलती है....

    जवाब देंहटाएं
  2. लगता ही नहीं अनुवाद है...हिन्दी की ही कवित लगती है.बधाई!
    आर.शांता सुन्दरी.

    जवाब देंहटाएं
  3. हम ऊँघते, कलम घिसते हुए
    उत्पीड़न और लाचारी में नहीं जियेंगे।
    हम – आकांक्षा, आक्रोश, आवेग और अभिमान में जियेंगे।
    असली इंसान की तरह जियेंगे।

    BAHUT BADHIYA

    जवाब देंहटाएं