12 जून, 2016

ब्रेख्त की तीन छोटी कहानियाँ

सुभोर साथियो,
                     आइये आज पढ़ते है नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार बर्टोल्ट ब्रेख्त की तीन छोटी कहानियां... 

पढ़कर अपने विचार जरूर रखें
----------------------------------------

1. "डबल आदर" 

साहित्यकार गुन्थर वाइजनबोर्ग को एक साहित्य पुरस्कार मिला। यह खबर सुनते ही महाशय 'ब' ने उन्हें फोन किया और कहा, 'बधाई देता हूं। कितनी रकम का पुरस्कार था भाई?'

मिलती-जुलती खबरें
कहानी: आतंक की राह पकड़ लेता है एक आईपीएस
कहानीः बराबर
कहानीः तलाश अपनी अपनी
मशहूर जापानी कहानीः संतरे
कहानीः इंडिया गेट वाली महिला
गुन्थर वाइजनबोर्ग ने रकम गिनाई - दस हजार मार्क।

महाशय 'ब' अति उत्साहित अंदाज में लपककर बोले, 'अच्छा!!! फिर तो हार्दिक बधाई।'

2. "सच बोलने का खतरा"

अमेरिकी फिल्म नगरी हॉलिवुड में एकबार संगीतकार हंस आइसलर महाशय 'ब' से मिले। उन्होंने उनके सामने रहस्योदघाटन किया कि एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ने काफी तैश में आकर उनसे (आइसलर) कहा था कि अब वह कभी भविष्य में महाशय 'ब' के साथ काम नहीं करना चाहता।

महाशय 'ब' ने चकित होकर कहा, 'मैं समझा नही, वह मेरा साथी था और मैंने उनसे जो भी कहा, वह सब सच ही तो था। मैंने उनके सामने सच ही जाहिर किया था।'

संगीतकार हंस आइसलर ने सिर हिलाते हुए कहा, 'कहा तो सच था, लेकिन कितनी जोर से?'

3. "डायलेक्टिक" 

महाशय 'ब' जब लड़के थे, तब फ्रेंच की एक लिखित परीक्षा के सिलसिले में उन्हें तार्तिया जाना पड़ा। वहां पहुंचते ही परीक्षा शुरू हो गई। उनका एक सहपाठी यह परीक्षा लैटिन में दे रहा था। उस सहपाठी ने अपनी कुछ गलतियां रगड़कर साफ कीं और प्रफेसर के पास जाकर नंबर बढ़ाने की मांग की।

लेकिन उसके अंक और भी कम कर दिए गए, क्योंकि जहां-जहां गलतियां रगड़ी गई थीं, घिसट्टा पड़ने से वहां-वहां कागज छिछला पड़ गया था।

इस तरह की कारगुजारी के नुकसान से महाशय 'ब' खूब परिचित थे। उन्होंने लाल स्याही ली, अपनी कॉपी पर कई सही जगहों पर भी गलतियों के निशान बनाए और फिर प्रफेसर के पास जाकर बोले, 'यहां क्या गलती है?' प्रफेसर हैरान हो गए। लाल घेरे वाली जगहें सही थीं।

'प्रफेसर यदि गलतियां गिनने में ऐसी ही चूक करते हैं, तब निश्चित रूप से मेरे नंबर बढ़ने चाहिए।' 'ब' ने अपनी बात बढ़ाई।

इस तर्क के आगे प्रफेसर झुक गए और महाशय 'ब' के नंबर बढ़ा दिए गए।

(जिस किताब से ये कहानियां ली गई हैं, जर्मन से उसका मूल अनुवाद मोहन थपलियाल ने किया है।) 

---------------------------------------

प्रस्तुति-बिजूका टीम
----------------------------------------
टिप्पणियां:-

आलोक बाजपेयी:-
ब्रेख्त के रचना संसार की पृष्ठभूमि फासीवादी व्यवस्था है जिसमे अभिव्यक्ति के जानलेवा खतरे हैं और कुछ भी विरोध में बोलना राष्ट्रद्रोह है। एक खौफनाक सन्नाटे में जैसे फुसफुसा के सच बोल रहा हो कोई। व्यंग्य बहुत बारीक ढंग से  यहाँ बोला जाता है यहां लगभग subtle तरीके से। बिकाऊ बुद्धिधारकों का रीढ़ विहीन जीवन। एक त्रासद समय में मनुष्यता के कराह कर जीने की विविशीषा। यह सब ब्रेख्त को कालजयी बनाता है।

तितिक्षा:-
पल्लवी जी ,आलोक जी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद ।
संजीव जी पल्लवी जी की बात से सहमत हूँ यहां हर पाठक अपनी तरह से कहानी को समझता है ।

गीतिका द्विवेदी:-
इन कहानियों को पढ़ने के लिए एकाग्रचित्त होना पड़ता है ।तीसरी कहानी मुझे सबसे अच्छी लगी

पाखी:-
अच्छी लगीं कहानियाँ . जीवन में घटित छाेटी परंतु महत्वपूर्ण घटनाओं से उपजी ये कहानियाँ .. सचमुच सच काे हजम करने की हिम्मत है कितने लाेगाें में?

मज़कूर आलम:-
सच कहूं तो मैं अभी तक समझने की ही कोशिश कर रहा हूँ। वैसे मुझे दूसरी कहानी सबसे अच्छी लगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें