image

सत्यनारायण पटेल हमारे समय के चर्चित कथाकार हैं जो गहरी नज़र से युगीन विडंबनाओं की पड़ताल करते हुए पाठक से समय में हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं। प्रेमचंद-रेणु की परंपरा के सुयोग्य उत्तराधिकारी के रूप में वे ग्रामांचल के दुख-दर्द, सपनों और महत्वाकांक्षाओं के रग-रेशे को भलीभांति पहचानते हैं। भूमंडलीकरण की लहर पर सवार समय ने मूल्यों और प्राथमिकताओं में भरपूर परिवर्तन करते हुए व्यक्ति को जिस अनुपात में स्वार्थांध और असंवेदनशील बनाया है, उसी अनुपात में सत्यनारायण पटेल कथा-ज़मीन पर अधिक से अधिक जुझारु और संघर्षशील होते गए हैं। कहने को 'गांव भीतर गांव' उनका पहला उपन्यास है, लेकिन दलित महिला झब्बू के जरिए जिस गंभीरता और निरासक्त आवेग के साथ उन्होंने व्यक्ति और समाज के पतन और उत्थान की क्रमिक कथा कही है, वह एक साथ राजनीति और व्यवस्था के विघटनशील चरित्र को कठघरे में खींच लाते हैं। : रोहिणी अग्रवाल

31 जुलाई, 2025

चित्रा पंवार की कविताऍं


 1.

तुम्हारे साथ


तुम्हारे साथ 

शहर ज़्यादा चमकीले और खूबसूरत थे 

शांत गाँवों को देखकर महसूस हुआ 

जैसे ध्यानमुद्रा में बैठे बुद्ध मुस्कुरा रहे हों 

जंगल भयानक नहीं बल्कि 

गीत गाती किसी चंचल लड़की सरीखे लगे

नदी थिरक रही थी मेरे मन से थोड़ा कम 

और पहाड़ मेरी हथेलियों पर सर झुकाए खड़े थे 

रास्तों पर हरियाली का उजाला पसरा था 

खुशी एक नन्हे शिशु की तरह 

एक दृश्य से दूसरे दृश्य तक 

उछल रही थी बेवजह

तुम्हारे साथ वाली यात्राओं 

में मैंने पाया कि 

जगहों की कोई सुंदरता नहीं होती 

साथ की होती है…. 












२.

ओ युद्धग्रस्त देश के लोगों

ओ जेरूशलम के लोगों

ओ तेहरान के लोगों 

कीव, गाज़ा के लोगों 

शायद तुम युद्ध नहीं चाहते !

शायद नहीं 

मैं भी तुम्हारी तरह एक आम इंसान हूं 

इसलिए दावे से कहती हूं 

 कि तुम युद्ध नहीं चाहते 

फिर सामना करो 

अपनी–अपनी सरकारों का 

सड़क पर उतर आओ 

जोर देकर कहो 

‘हम युद्ध नहीं चाहते’

तुम्हीं में से कुछ सिपाही हैं, कुछ वैज्ञानिक

कुछ नीतिकार, कुछ पत्रकार 

कुछ ड्राइवर , खानसामे, किसान

तुम सब लौट जाओ

अपने–अपने काम से वापस 

सरकारें बस युद्ध की घोषणा करती हैं 

और युद्ध जीतती हैं 

युद्ध तुम्हारे द्वारा तुम्हारी खुशियों

तुम्हारे जीवन को दाव पर लगा कर 

लड़े जाते हैं 

युद्ध 

तबाह टीले में बदल गई सभ्यता के शीर्ष पर 

तुम्हारी मर चुकी आत्मा

तुम्हारी स्त्रियों की छत –विक्षत योनि, स्तनों 

तुम्हारे बच्चों के बारूद से चीथड़े हुए बदन पर 

एक काले अमिट कलंक के रूप में लिखा जाएगा 

तुम्हारे हिस्से करुणा, निराशा, हताशा, लाचारी, हिंसा

के तमगों के सिवा कुछ नहीं आएगा

भले ही भविष्य में 

तुम कहलाए जाओगे

हारे हुए देश के नागरिक

या जीते हुए देश के नागरिक ..



३.

अथाह


अथाह प्रेम

अथाह दुःख 

अथाह श्रद्धा

अथाह घृणा 

में व्यक्ति मौन हो जाता है 

कुछ भाव इतने सघन होते हैं 

कि उनको ठीक–ठीक कहने के लिए

आज तक किसी भाषा

किसी लिपि में 

कोई शब्द नहीं बना...!



४.

एक बड़ी रेखा


उन चुप्पा स्त्रियों से डरो 

जो तुम्हारी गालियां भी दवा समझ 

अपमान के कड़वे घूंट के साथ 

चुपचाप निगल जाती हैं 

डरो उन स्त्रियों से 

जो मेहनती हैं 

तपते बदन भी घर, बाहर का बेहिसाब काम 

अपने कंधों पर थामे घूम रही हैं 

ऐसी औरतों को कमजोर मत समझना

जो अपना समय 

शिकवे–शिकायतों में व्यर्थ करने के बजाय 

खुद को तराशने में लगा रही हैं 


उनका लक्ष्य तुम्हें हराना नहीं 

बल्कि हर हाल में 

ख़ुद को सफलता की दिशा में बढ़ते हुए देखना हैं

और ये तो सुना ही होगा तुमने कि 

जब एक बड़ी रेखा के बगल में 

खींच दी जाती है उससे भी बड़ी रेखा 

तब पहली का आकार 

ख़ुद–ब–ख़ुद होने लगता है छोटा..!


५.

सूचना, जनहित में जारी!


इसमें 

नींद के उधड़े लिहाफ़ हैं 

कुछ कतरनें हैं खुशियों की

कुछ उत्सवों की काट–छांट हैं 

कुछ साज–श्रृंगार, इच्छाओं, अस्तित्व की 

 मृत्यु के शोक वाले दिन हैं 

कुछ एक काम से दूसरे के बीच 

ख़्वाब पुल से गुजरते हुए चुराया

 टुकड़ा–टुकड़ा वक़्त है

तानो, लांछनों, उपेक्षाओं के आईने से झांकते 

चंद सबकनुमा लम्हे हैं 

तो कुछ मजबूत पल खुद को साबित करने की 

पाई–पाई जिद को जोड़कर बनाए हैं 

स्त्रियों ने अपने खाते में जो समय इकट्ठा किया है 

जिसे खर्च किया है ख़ुद को तराशने में 

ये उनका अपना समय है 

कृपया

कोई देव, कोई पुरुष

इस पर दावा न करें !!












६.

साधारण से लड़के


कुछ साधारण से दिखने वाले 

लड़के

प्रेम कर बैठते हैं 

अपनी औकात से बाहर वाले सपनों से 


वे आम सी सूरत वाले लड़के 

कॉलेज की सबसे सुंदर, सबसे होनहार लड़की से

लगा बैठते हैं दिल 

पढ़ाई में औसत होने पर भी 

देते हैं यूपीएससी की परीक्षाएं 

बार–बार औंधे मुंह गिरते हैं

प्री, मेंस, इंटरव्यू की सीढ़ी से सीधे धरातल पर 

किंतु फिर भी हार नहीं मानते

साइकिल से चलते हुए मुड़–मुड़ कर देखते जाते हैं 

महंगी कारों को 

जो संघर्ष करते मां–बाप के दुःख पर 

मन ही मन बुदबुदाते हैं 

‘बस कुछ दिन ओर’

हां यही मामूली से दिखने वाले 

सामान्य घरों के लड़के

अपनी सामर्थ्य से कहीं बड़े

 सपनों का पीछा करते

 पहुंच जाते हैं सफलता के शीर्ष पर 

यही साधारण से मगर 

जिद्दी लड़के लिखते हैं 

एक दिन

संघर्ष और प्रेरणा की असाधारण सी कहानी...



७.

प्रेम युद्ध


कुछ प्रेम युद्ध

एक होने के

सुख की लालसा 

के लिए नहीं 

बल्कि बिछड़ने के

 मृत्यु से भी अधिक 

कष्टकारी 

दुःख से बचने के लिए 

लड़े जाते हैं...



सबसे कठिन प्रेम


सबसे कठिन प्रेम वो थे 

जो ईंट भट्ठों की अग्नि में तपकर निखर आए 

खेत में घसियारों की हंसिया से 

तराशे गए 

सबसे दुष्कर प्रेम संबंध 

सड़क पर पत्थर ढोती दो जोड़ी 

ठेक पड़ी हथेलियों के बीच पनप आए चुपचाप

सबसे समर्पित प्रेमी युद्ध में मारे गए गुमनाम 

सबसे समर्पित प्रेमिकाएं बंद कमरे में लगा कर 

पोंछती रहीं अपने प्रेमी के नाम का एक चुटकी सिंदूर

सबसे बदनसीब प्रेम वो रहे जिनके नामों को नसीब नहीं हो पाया 

 घर की नेम प्लेट पर एक साथ लिखा जाना 

सबसे मजबूत संबंध उस वक्त खड़े रह गए मौन 

जब पूछा गया ‘तुम इनके कौन लगते हो?’ का यक्ष प्रश्न 

उनके पपड़ाए होंठ

ताउम्र तरसते रहे मीठे चुंबनों को

मंच से पढ़ी गई एक अतिरिक्त 

मगर मजबूत कविता की तरह 

सुंदर किंतु समाज के विधान में दर्ज विषम प्रेम संबंध 

सिरे से ख़ारिज कर दिए गए 

जिन जोड़ों को प्रेम ने कुर्बानी के लिए चुना  

उन की पहुंच से बहुत दूर थीं किताबें 

वो न्याय के दूर–दराज के रिश्तेदार भी न थे 

न्याय महलों में विराजता था

और सताए हुए प्रेमी गुमनाम गलियों के निवासी थे 

नहीं तो कम से कम पड़ोसी धर्म के नाते ही सही 

 न्याय इनकी दलीलों को सुन तो सकता ही था 

सच्चे प्रेम को इतिहास ने  

हर–बार निजी लाभ–हानि की तराजू पर परख

 उदासीन हो किनारे रख दिया

सच्चे प्रेम की कहानी किसी अनब्याही मां की संतान सी

पड़ी सिसकती रही झाड़ी, गड्ढे में 

उसे उठा ले गई हवा

बहा ले गईं नदी 

उस प्रेम को बीज बना धरती ने धारण किया गर्भ में 

 पहाड़ ने कंधे पर बिठा 

आसमान की सैर कराई 

समंदर ने लहरों के आंचल पर झुलाया झूला 

सच्चे प्रेम से मिलना है तो 

तुम किताबों से नहीं बूढ़े जंगल से मिलना 

उसके गीत सुनना 

उल्लास और विलाप की कहानियों में 

खिलता जंगली फूल सा प्रेम 

सभ्यता की बस्तियों में नहीं 

दूर दराज के पहाड़ की तलहटी में खेलता मिल जाएगा तुम्हें।

००



संक्षिप्त परिचय 

जन्मस्थान– गांव– गोटका, मेरठ, उत्तर प्रदेश।

संप्रति– अध्यापन ।

साहित्यिक यात्रा –प्रेरणा अंशु, कथाक्रम, इंद्रप्रस्थ भारती,

सरस्वती, दैनिक जागरण, कथादेश, वागर्थ, सोच विचार, परिकथा, बाल भारती, हिंदवी, समकालीन जनमत, किस्सा कोताह, पाखी, गाथांतर, वर्तमान साहित्य, समकाल, कविताकोश, मधुमती, परिंदे, वनमाली, अनहद कोलकाता, सबद जलवायु,तज़किरा।

सहित अनेक पत्र–पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।

“दो औरतें” तथा “बारहमासा” नाम से कविता संग्रह प्रकाशित।

chitra.panwar20892@gmail.com

25 जुलाई, 2025

वंदना पाराशर की कविताऍं


1.

 नयापन से उकताहट

       

एक दिन नयापन से भी उकताहट होने लगेगी

रोशनी की चकाचौंध से तंग आकर

कहीं एकान्त को तलाशते हुए लोग

चांदनी रात को याद करते नज़र आएंगे 

लोग एक बार फिर से

लौटना चाहेंगे

पुराने दिनों में 

वे ढूंढते हुए नज़र आएंगे

गठरी में बांधकर रखी

अपने उन्हीं पुरानी चीजों को

जिसे नये के आकर्षण में

कबाड़ समझकर फेंक दिया था 

एक बार फिर से

 गठरी से ढूंढकर निकालेंगे

अपने पुराने कपड़े को

जो समय के साथ

थोड़े घिस गए

जिसका रंग थोड़ा फीका पड़ गया

लेकिन जिनमें गरमाहट

अब भी बची हुई थी 

ठीक वैसे ही जैसे

पुराने रिश्ते

वर्षों दूर रहकर भी

मोह बांधे रखते हैं।

०००

2.











परिस्थितियां 


परिस्थितियां

हर वो बात सिखा देती हैं 

जिसे उम्र नहीं सिखा पाती है

भूख

कभी उम्र नहीं देखती है

वह, बचपन में ही उम्रदराज बना देती है

वह सब सिखा देती है

जो हमें रोटी दे सके।


सबने कहा - 

अभी तुम्हारी उम्र

बहुत कम है

दुनिया को समझने के लिए

सुनकर वह मुस्कुराया

और कहा- 

दुनिया मेरे लिए 

सिर्फ एक रोटी है

जो मेरी ज़रूरत भी है 

और ज़िंदगी भी।

०००

3.


 बेघर हुए लोग 


बस्तियां उजड़ गई

शहर को शहर बनाने में


बेघर हुए लोग

मज़बूर हुए

शहर - दर- शहर भटकने को 

जाने कितनी ही सांसें टूटी

जाने कितनी ही आसे छूटी। 


शहर इतराता

अपने होने पर

उसे मालूम नहीं

वह किसकी कब्र पर

ठाठ से बैठा है


शहर की यह शान- ओ - शौकत

किसी ग़रीब की कर्ज़दार है।

०००

4.

 भागते हुए लोग


भागते हुए लोग

जल्दी-जल्दी में

भर-भरकर रख रहे हैं

धूप को

हवा को

मिट्टी को

कल शायद कम न पड़ जाएँ

कल अकाल पड़ेगा

धूप

हवा और

मिट्टी का।

०००


5. 

तुम बिन 


  जब कुछ नहीं था

   तो सबकुछ था

    तुम थीं

   तुम्हारा प्रेम था

  जिसने उन सभी रिक्त स्थानों को भर दिया था

  जो ख़ाली थे 

  आज सबकुछ हैं 

  तो तुम नहीं हो 

  तुम्हारे प्रेम के बिना तो

  सबकुछ अधूरा है।

०००


6


 शायद वह लौट आया हो


देर तक 

 सांकल बजता रहा 

 गए जो देखने 

 वहां कोई न था 

  बाहर सूखी हुई पत्तियां 

टूट कर बिखरी हुई थी 

जैसे कोई अभी - अभी

 वहां से चलकर गया हो

सांकल के बजने की आवाज़ 

देर तक गूंजती रही कानों में 

जैसे कोई  मिले बिना ही दूर जा रहे हो

आंखें हर आहट पर अब भी चौंक उठती हैं 

 शायद वह लौट आया हो ...

०००

7


 गृहणी की कविता 


हाथ में कलम लेकर

 कविता लिखने बैठी ही थी

 कि तभी 

याद आ जाती है कि

चूल्हा पर अदहन चढ़ाकर भूल आई हूं। 

चावल धोकर डाल आई और एक बार फिर से

कलम पकड़ लेती हूं कि तभी

तेज़ आवाज़ आई 

भात के खदबदाने की

उठकर मांड़ पसा आई 

सोचा,अब लिख लूंगी कि तभी

मांड़ की खुशबू को सूंघते हुए

बढ गई थी भूख, बच्चों की

बच्चे खाते हुए मुस्कुरा रहे थे

उधर कविता रुठकर मुझसे

दूर जा खड़ी हुई

मैंने झांककर देखा

बच्चों की आंखों में

 कविता वहीं थीं 

बच्चों की पुतलियों संग

आंख-मिचौली खेल रही थी ।



8

गुम होते रिश्तों के नाम 


एक दिन 

 रिश्तों के नाम

 गिने - चुने ही बचें रह जाएंगे

  नई सोच 

  थोड़ा देकर

  कितना कुछ छिनती जा रही है

  संवेदनाएं छीजती जा रही है 

  हम खुश हैं या भरमायें हुए हैं इस चकाचौंध से ?

   अंधेरा तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है

   बच्चे उदास हैं 

  चुप -चुप से रहते हैं

  शायद अकेलेपन के शिकार हैं

  उसके साथ नहीं रहती है नानी या फिर दादी

  जो उसको दुलारती , किस्से सुनाती 

  उसके साथ नहीं रहते हैं चाचा ,बुआ या फिर मामा, मौसी 

जो उन्हें रिश्तों की गहराई का अहसास कराते

बाहर धूप फैली है मरियल सी 

बच्चे पार्क के आखिरी बेंच पर बैठकर

इंतज़ार करते हैं

मम्मी - डैडी के घर लौटने का। 

०००


9


वो तुम थीं 


जीवन के मुश्किल दौर से गुजरते हुए

जब सबके सवालों से 

घिरा हुआ मैं 

ख़ुद को बेबस और 

लाचार समझ रहा था 

उस समय 

वो तुम थीं 

जिसने

सिर्फ मेरी आंखों को पढा़।

०००


10


नेमप्लेट 


बड़े ही शौक से हम

जिस घर को सजाते रहे

किसीने आकर

 बड़े ही रोब से कह दिया

इस घर की ईंटें तुम्हारी नहीं,

इस घर की मिट्टी तुम्हारी नहीं 

घर के बाहर नेमप्लेट में लिखा 

नाम भी तुम्हारा नहीं

यह घर तुम्हारा नहीं है 

मैंने समेटना चाहा 

वहां से अपना सामान

मेरी झोली में उस घर का 

मिट्टी की खुशबू थीं 

 और कुछ यादें 

ता -उम्र जिन्हें मैं संभालें रहा।

०००

11

टूटना 



सबने कहा कि 

टूटने पर

आवाज़ तो होगी ही 

मैंने उसकी ओर देखा जो

कई बार टूटी थीं

बे- आवाज़।

किसीको उसकी आवाज़ 

सुनाई नहीं दी ।

०००


परिचय

जन्म - 10 मार्च, सहरसा, बिहार

शिक्षा - एम.ए ,नेट 

पी.एच.डी( अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी)

कुछ प्रकाशित रचनाएं -

कादंबनी, मधुमती ,अभिनव- प्रत्यक्षा, ककसाड़ , आलोक पर्व

अरण्य - वाणी, रचना - उत्सव, सदीनामा, जनसंदेश टाइम्स, परिवेश- मेल, सांदीपनी आदि कई पत्र - पत्रिकाओं में,  हिन्दवी आदि वेबसाइट पर तथा कई साझा काव्य - संग्रह में कविताएं प्रकाशित।

पंद्रह कोड़े

 

अनवर इकबाल  

1977 की सैनिक क्रान्ति के बाद जब ज़िया उल हक़ पाकिस्तान में सत्ता में आए तो मैं एक अख़बार में ट्रेनी पत्राकार था। तब से अब तक बीस साल से ज़्यादा अरसा गुज़र गया, पर उनके शासन काल के कई ऐसे दृश्य हैं जो आज भी मेरे ज़ेहन में ताज़ा हैं।

जनरल पर इस्लामिक क़ानून और पारंपरिक इस्लामिक सज़ा का जूनून सवार था। भरे बाज़ार बीच मुजरिमों को पत्थर से मारने या उनके हाथ काट देने जैसी सज़ाओं पर अक्सर ग़ौर किया जाता, पर जनरल ने सबसे ज़्यादा तरजीह मुजरिम को जनता के बीच कोड़े मारकर सज़ा देने पर दी। यह सज़ा इस्लाम की क़ानूनी आचार संहिता के अनुसार तो थी ही, साथ ही पकिस्तान में इसके व्यापक प्रचलन में ब्रिटिश उपनिवेशवादी सरकार की परंपरा का भी हाथ था। कोड़े मारने की सज़ा देना पाकिस्तान के जेलों के लिए तो आम बात थी, पर जनरल ने उसमें एक मौलिक परिवर्तन कर उसे सार्वजनिक बना दिया था।


जनरल ज़िया उल हक़ ने सत्ता की बागडोर अपने हाथ में लेते ही कोड़ेबाज़ी का एक विशाल सार्वजानिक आयोजन किया, जिसे देखने के लिए मुझे बतौर रिपोर्टर जाना पड़ा। मुजरिम सफ़ेद पायजामे, ढीली सफ़ेद कमीजें और सफ़ेद टोपियाँ पहने एक लाइन में खड़े थे। अपने रिंग मास्टर के चाबुक की फटकार के इंतज़ार में खड़े वे बिल्कुल सर्कस के जानवरों की तरह लग रहे थे। सभी मर्द थे और ज़्यादातर अधेड़ थे। उनके चेहरे ज़र्द थे और वे डर से काँप रहे थे। जब कोड़े लगने शुरू हुए तो कुछ के पायजामे गीले हो गए, पर कोड़े बरसाने वालों और उन डॉक्टरों पर उसका बहुत कम असर हुआ, जिनका मुख्य काम हर मुजरिम की जाँच कर उसे कोड़े झेलने के लिए फ़िट क़रार देना था।


रावलपिंडी के पुराने इलाके और नयी राजधानी इस्लामाबाद के बीच एक बड़ा मैदान था, जिसके बीचों बीच खुली जगह पर जहाँ अमूमन बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी खेलते थे, एक बड़ा-सा स्टेज बनाया गया था। लगभग पंद्रह फीट ऊँचा एक प्लेटफार्म था, जिसे मैदान के हर कोने से देखा जा सकता था। प्लेटफार्म के बीचोंबीच मुजरिमों को बाँधने के लिए लकड़ी का एक फ्रेम बनाया गया था। उन सबका चेहरा स्टेज के उस तरफ़ होता था, जहाँ पुलिस के ऊँचे अफसर, मजिस्ट्रेट और दूसरे वी आई पी बैठते थे। प्रेस रिपोर्टरों के लिए एक ख़ास जगह बनायी गई थी, ताकि वे कोड़ेबाज़ी को नज़दीक से और बारीकी से देखकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सकें। बाकी आम दर्शकों को मुजरिम के शरीर का पीछे का हिस्सा दिखाई देता था, जहाँ कोड़े की मार लगती थी। लकड़ी के उस चौकोर ढाँचे पर मुजरिम के मुँह के नज़दीक एक माइक्रोफ़ोन फ़िट किया गया था, ताकि अपराधी के चीख़ने- चिल्लाने की आवाज़ें हर एक को सुनाई दे सकें। स्टेज के बीचोंबीच एक लंबा-चौड़ा पहलवान क़िस्म का आदमी अपनी कमर पर एक तहमद लपेटे खड़ा था, जो अपने पूरे नंगे बदन पर तेल चुपड़ रहा था। उसके बाद उसने अपनी छाती और हाथ की पुष्ट मांसपेशियाँ दिखाने के लिए कुछ कसरत की। फिर उसने कोने में राखी हुई आधा दर्ज़न छड़ियों में से एक बड़ी-सी छड़ी उठाकर तेल में डुबोयी और उसे ज़ोर से हवा में घुमाया। जितनी बार छड़ी हवा को तेज़ी से काटती हुई घूमती, एक भयानक सरसराहट भरा शोर हवा में उभरता। कोड़े बरसाने वाला ख़ुद भी एक  मुजरिम था जिसे इस काम के लिए ख़ास तौर पर जेल से बुलाया गया था। उसे बेहतरीन सेहतमंद खाना खिलाया जाता था और वह अपना अधिकांश समय कसरत करने में बिताता था। पकिस्तान में उसकी मांग अचानक बढ़ गई थी क्योंकि एक शहर से दूसरे शहर, जहाँ भी सरकार लोगों को डराने-धमकाने की ज़रूरत महसूस करती, उसे आमंत्रित किया जाता। उसका डील-डौल भयावह था। अपनी मांसपेशियों को कसते हुए अब वह कोड़े बरसाने के लिए तैयार था।


अब तक हज़ारों लोग मैदान के हर ओने-कोने में इकट्ठा हो गए थे। मैदान से जाने वाली सड़कें और गलियाँ तक भर गई थीं। मकानों की छतों पर लोगों के जत्थे के जत्थे जमा थे। पेड़ों के ऊपर और बिजली के खम्भों तक पर लोग चढ़े हुए थे। कुछ ग़रीब लोग इस पूरे नज़ारे से एक सावधान तटस्थता बनाए चुपचाप खड़े थे, क्योंकि आकाओं की ज़रूरत पड़ने पर उन्हीं के तबके को मुजरिमों की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जाता था। रईस तबके का बर्ताव अलग था। वे तमाशा देखने अपनी गाड़ियों से या मोटर साइकिल पर आते थे और तमाशा शुरू होने तक इधर-उधर चक्कर काटते रहते थे। चुस्त जीन्स और रंगीन भड़कीली पोशाकों वाले बहुत से रईस नौजवान अपनी प्रेमिकाओं को भी साथ ले आते थे। संभवतः उनमें से कुछ वे सारे जुर्म भी करते होंगे जिनके लिए पंद्रह कोड़ों की सज़ा दी जाती थी। जैसे शराब पीना और अपनी बीवियों के अलावा दूसरी औरतों से संबंध रखना। लेकिन यह सब करते हुए भी वे सुरक्षित थे क्योंकि उनका रिश्ता उस तथाकथित ‘वी आई पी क्लास’ से था जहाँ कोई क़ानून या धर्म लागू नहीं होता। शराब पीने और औरतों का उपभोग करने के लिए उनके पास बेहतर और सुरक्षित जगहें उपलब्ध थीं। इसके लिए उन्हें उन सस्ते होटलों में जाने की ज़रूरत नहीं थी, जहाँ कभी भी पुलिस की ‘रेड’ पड़ सकती थी। अधिकांश मुजरिमों को पुराने शहर के निम्न मध्यवर्गीय इलाके के होटलों से ही उठाया जाता था। सुनने में आया था कि इस बार पचास से ऊपर मुजरिम शराब पीते हुए या औरतों से संबंध रखते हुए पकड़े गए थे। तीन दिन तक सब पर मुक़दमा चलाया गया था। जिनकी उम्र पचास से ऊपर थी, उन्हें कोड़े झेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कोड़े झेलने के लिए उपयुक्त मुजरिमों को ही वहाँ लाया गया था।


अब कोड़े लगाने का काम शुरू होना था। छड़ी वाले पहलवान ने संकेत दिया कि वह तैयार है। एक अफसर स्टेज पर आया। उसने लकड़ी के फ्रेम से माइक्रोफ़ोन को अलग किया और पहले आदमी का नाम सुनाया जिसे कोड़े लगाए जाने थे। उसके बाद उस आदमी पर लगाए जुर्म पढ़कर बताए गए और सुरक्षा गार्ड को उसे स्टेज पर लाने का आदेश दिया गया। दो संतरी उसे पकड़कर स्टेज पर लाए। वह पूरी तरह असहाय लग रहा था। वह काँप नहीं रहा था। वह उस जानवर की तरह लग रहा था जिसे ज़िबह होने के लिए लाया जा रहा है, और जो यह समझ पाने में असमर्थ है कि उसके साथ क्या होने जा रहा है। उसे शब्दों में दिए गए आदेश समझ में नहीं आ रहे थे। आगे चलने का आदेश मिलने के बाद भी वह जहाँ का तहाँ खड़ा था, इसलिए उसे हरकत में लाने के लिए एक संतरी ने उसे आगे धक्का दिया। वह हिला और आगे बढ़ता चला गया। अगर दूसरे संतरी ने थाम न लिया होता तो वह स्टेज के दूसरे सिरे पर जाकर गिर पड़ता। ऐसा लगा जैसे उसके दिमाग़ ने काम करना बंद कर दिया है। उसके हाथ और पैर अलग दिशाओं में जा रहे थे। संतरी ने उसे लकड़ी के फ्रेम के बीच में खड़ा कर दिया। अब डॉक्टर ने आकर उसका परीक्षण किया, स्टेथेस्कोप लगाकर उसकी धड़कन की जांच की और उसे कोड़े खाने के लिए ‘फ़िट’ घोषित किया। आदमी ने तटस्थता से घोषणा को सुना जैसे उसका इससे कोई सरोकार न हो, फिर जैसे डॉक्टर की घोषणा पर स्वीकृति देते हुए दो बार सिर हिला दिया। तब तक भीड़ में सन्नाटा छा गया था। आइसक्रीम और फल बेचने वाले भी चुप हो गए थे। संतरियों ने आदमी को उठाकर लकड़ी के फ्रेम तक पहुँचाया और उसके हाथ-पैर चारों ओर फ्रेम से बाँध दिए। उन्होंने कोड़े लगाने का निशाना साधने के लिए एक कपड़े का टुकड़ा उसके कूल्हों पर बांधा। फिर सब एक तरफ़ हट गए। अब सारी आँखें उस पहलवान पर स्थिर हो गईं, जो हवा में अपने कोड़े को बार-बार फटकार रहा था। भीड़ इस कदर शांत थी कि माइक्रोफ़ोन हवा में की गई कोड़े की फटकार को दूर-दूर तक पहुँचा रहा था। तख्ते से बंधा हुआ आदमी अब तक शांत था, पर माइक्रोफ़ोन पर कोड़े की फटकार के स्वर ने उसे एकाएक बदल दिया। वह काँपने लगा और फिर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा। लाउडस्पीकर ने उसकी आवाज़ भीड़ तक और भीड़ से पार भी पहुँचाई, पर वह एक शब्द भी नहीं बोला। अब मजिस्ट्रेट ने कोड़े लगाने का आदेश दिया। पहलवान ने आख़िरी बार हवा में कोड़ा आज़माया। फिर वह दौड़ता हुआ आया और मुजरिम से एकाध फुट की दूरी पर खड़े होकर उसने कोड़े का ज़ोरदार वार किया। कोड़ा मुजरिम की त्वचा को भेदता हुआ उसके मांस में धंसा और बाहर आ गया। आदमी दर्द से बेतहाशा चीख़ा। स्टेज पर बैठे हुए लोगों ने उस जगह से ख़ून रिसता हुआ देखा। ‘एक!’ कोड़ों की गिनती करने वाला अफसर बोला। आदमी अब सिसक रहा था और दूर-दूर तक लाउडस्पीकरों पर इसे सुना जा रहा था। पहलवान फिर अपनी जगह पर लौटा और मजिस्ट्रेट के संकेत के साथ ही फिर दौड़ता हुआ आया और दूसरे कोड़े का निशाना फिर उसी जगह पर पड़ा। कोड़ा फिर मांस में धंसा, आदमी असहाय भाव से चिल्लाया, पहलवान पीछे लौटा। यह सिलसिला तब टूटा, जब डॉक्टर ने फिर आकर मुजरिम की जांच की। जांच के बाद उसने कोड़े वाले जल्लाद को काम जारी रखने की अनुमति दी। पंद्रह कोड़ों के बाद जैसे ही संतरी ने आदमी के हाथ-पैर खोले, वह स्टेज पर गिर पड़ा। एक स्ट्रेचर लाकर उसे हटाया गया। अब दूसरे आदमी की बारी थी।

यह मेरे लिए सार्वजानिक कोड़ेबाज़ी का पहला दृश्य था। कई महीनों बाद रावलपिंडी के एक बड़े मैदान में मुझे जाना पड़ा, जहाँ एक अंधी लड़की को यौन दुर्व्यवहार के लिए कोड़ों की सज़ा भुगतनी थी। सैकड़ों लोग उस स्टेज के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े थे, जहाँ उस पर कोड़े बरसाए जाने वाले थे। उस भीड़ में लोगों के चेहरों पर कोई दुःख या संवेदना नहीं थी। कोड़ेबाज़ी का इंतज़ार करते हुए वे राजनीति या स्पोर्ट्स की बातें कर रहे थे। तभी एक पुलिस अफसर आया और उसने घोषणा की कि उच्च अदालत ने उस औरत पर कोड़ों की सज़ा को मुल्तवी कर दिया है। जब उसने लोगों से घर लौट जाने को कहा, तो भीड़ में निराशा और प्रतिरोध के स्वर फैलने लगे। लोग वहाँ मजमा और तमाशा देखने आए थे। उन्हें एक औरत की बेबसी देखनी थी और उसका मज़ा लेना था। सच तो यह है कि मैं भी उनकी निराशा में भागीदार था। हालांकि मैं शुरू से ही सार्वजनिक कोड़ेबाज़ी के ख़िलाफ़ लिखता रहा था, पर मैं भी उस तमाशे को देखने वहाँ गया था। वापस जाकर मैं शायद अपने टाइपराइटर पर बैठकर इसकी भर्त्सना ही करता, पर मैं तमाशा छोड़ना नहीं चाहता था।


अपने बारे में इस दुखद हक़ीक़त को जानकर मुझे काफ़ी तकलीफ़ हुई। साथ ही अपने तथा अपने इस मुल्क के प्रति एक तीख़ी घृणा, गुस्से और अवसाद का भी अहसास हुआ, जो आज भी लगातार मेरे साथ बना हुआ है।      

                                                                                          

‘ग्रांटा’ से साभार

(रचनाकाल 1998)


मूल  अंग्रेज़ी से अनुवाद : सुधा अरोड़ा

16 जुलाई, 2025

कहानी - पहाड़ सिंह

 


लिअनीद अन्द्रयेइफ़

21 अगस्त 1871 को ज़ारशाही रूस में एक भूमिनापक के परिवार में जन्म। रूसी साहित्य के रजत युग के प्रतिनिधि लेखक। कहानी, नाटक व उपन्यास लेखन के अलावा चित्रकारी 
और फ़ोटोग्राफ़ी। रूस में सबसे पहले रंगीन फ़ोटोग्राफ़ी का चलन लिअनीद अन्द्रयेइफ़ ने ही शुरू किया। 1897 में वकालत पास करने के बाद पत्रकार बन गए। पत्रकारिता के दौरान ही कहानियाँ लिखने लगे। मकसीम गोरिकी ने और चार्ल्स डिकेन्स ने इनकी कहानियों की प्रशंसा की और युवा लेखक के रूप में इनकी प्रतिभा को पहचाना। मकसीम गोरिकी ने तो अपने ’ज्ञानबोध प्रकाशन’ में इन्हें सहायक सम्पादक बना लिया। जीवन में दो बार आत्महत्या की कोशिश की। प्रेम में असफल होने के बाद दूसरी बार छाती में गोली मार कर मरने की कोशिश की। इन्हें बचा लिया गया, लेकिन उनके दिल में छेद हो गया, जिसकी वजह से सारी ज़िन्दगी बीमार रहे। और इसी दिल की बीमारी की वजह से 12 दिसम्बर 1919 को इनका देहान्त हो गया। इन्हीं के एक पुत्र दनील अन्द्रयेइफ़ रूस के बड़े दार्शनिकों में गिने जाते हैं।
सन 1871 में रूस के अर्योल प्रान्त में पैदा हुए लिअनीद अन्द्रयेइफ़ रूस के विश्व प्रसिद्ध लेखक हैं। इन्हें रूस का फ़्रान्ज काफ़्का माना जाता है। इनका लेखनकाल भी क़रीब-क़रीब वही है, जो काफ़्का का है। यह हम हिन्दी के पाठकों का दुर्भाग्य ही है कि सोवियत सत्ता काल में रादुगा प्रकाशन और प्रगति प्रकाशन ने इनकी कहानियों और लघु उपन्यासों का कोई संग्रह प्रकाशित नहीं किया। अब जब अँग्रेज़ी से अनुवाद करने वाले पंजाबी भाषी अनुवादकों की जगह सीधे रूसी से अनुवाद करने वाले कुछ हिन्दी-भाषी अनुवादक सामने आ गए हैं, तो लिअनीद अन्द्रयेइफ़ की कहानियों का अनुवाद भी प्रकाशित करने की योजना बनी है। हिन्दी में इनकी कोई कहानी सबसे पहले वेब-पत्रिका ’पहली बार’ में सामने आई थी । जल्दी ही इनकी कहानियों का एक संग्रह हिन्दी में सामने आएगा।" तो आइए आज हम पढ़ते हैं लिअनीद अन्द्रयेइफ़ की एक और कहानी ’पहाड़ सिंह'। इस कहानी का अनुवाद किया है अनिल जनविजय ने।
०००

पहाड़ सिंह

मूल कहानी- लिअनीद अन्द्रयेइफ़
अनुवाद - अनिल जनविजय 

… आयो रे आयो, पहाड़सिंह आयो
अरे ! ये तो बहुत बड़ा है। सच में ये तो विशाल है। पहाड़ की तरह खड़ा है। आ ही गया आख़िर ये पहाड़सिंह। कितना बेढंगा है ये, पहाड़ की तरह एकदम ऊबड़-खाबड़। इसके हाथ तो देखो ज़रा ! कितने मोटे और लम्बे हैं। और हाथों की उँगलियाँ, केंचुओं की तरह अजीब-सी फैली हुई हैं। और पाँव जैसे हाथीपाँव। पेड़ के तने की तरह मोटे और लम्बे। हऊआ है हऊआ…अरे ! अरे ! यह तो गिर पड़ा ! आते-आते ही गिर पड़ा ! मेरे प्यारे मुन्ने तुम क्या समझे ! क्या हुआ इसको ! इसका सारा दमखम किधर गया ? ऐ पहाड़सिंह, क्या हुआ रे ? तू मुन्ने को देखकर डर गया क्या ? जीने में चढ़ने से पहले ही ठोकर खाकर धड़ाम से गिर गया। धड़ाम-धड़ाम ! और अब देखो, नीचे सीढ़ियों के पास फ़र्श पर खड़ा है, टेढ़ा-मेढ़ा पड़ा है। और इसका तो मुँह खुला हुआ है…।
अरे देखो, देखो। है न मज़ेदार बात ! शाबाश, मुन्ना शाबाश ! वोह मारा बदमाश। ढूह का ढू्ह। ये बदमाश है बेवकूफ़। देखो है कितना कुरूप। ऐ पहाड़सिंह, तू यहाँ आया ही क्यों ? आदमी का रूप धर लिया ज्यों। ऐ बहुरूपिया, जा… भाग यहाँ से। मेरा राजा बेटा है दोदिक। बहुत प्यारा और बहुत अच्छा है दोदिक। बैठा है यहाँ मेरी गोदिक। अब सीने से चिपका है मेरे। देख रे लुटेरे। यह मेरा फ़रिश्ता है नन्हा। मैं इसे कहती हूँ कान्हा। कितना सुन्दर है बेटा मेरा…।
दोदिक की आँखें हैं निर्मल और मासूम। और नाक है इसकी पिद्दी। बेहद चंचल और होशियार, लेकिन है बहुत ज़िद्दी। अपने घोड़े पर होकर सवार, जब निकले ये बाँध तलवार। जाँबाज़ का पहन के बाना। घर भर में करता है हँगामा। इधर-उधर भागता रहता है। घर भर में नाचता रहता है। अब ये शरारत नहीं करता। घर में महाभारत नहीं करता। नहीं तो, ऐ पहाड़सिंह, तू भला क्या चीज़ है ! तू तो नाचीज़ है। देखेगा मुन्ने का दमखम। उठाएगा क्या यह जोख़म। लाड़ला मेरा बहादुर है। उसके सामने तू महिषासुर है। सब इसे प्यार करते हैं। सब पहाड़सिंह इससे डरते हैं…।
दोदिक के पास एक घोड़ा है। जो दोदिक का ही जोड़ा है। जब दोदिक घूमने जाता है। उस पर सवार हो जाता है। नदी किनारे जाकर दोदिक। घोड़े पर धूम मचाता है। कभी नदी से पकड़ मछलियाँ। उन्हें भूनकर खाता है। मछली क्या होती है, रे दानव। तू क्या जाने, रे अतिमानव। अरे तू तो अक़्ल का दुश्मन है। पर बेटा मेरा प्रदुमन है। मछलियाँ उसको भाती हैं। वो जल-जीवन की थाती हैं। वो पानी में तैरने वाली। फुर्तीली चंचल रंगबाती हैं। जब धूप पानी में आती है। वो जल-इंद्रधनुष बनाती है…।
ऐ पहाड़सिंह, तू फूहड़ है। माथे तेरे पड़ गया गूमड़ है। सीढ़ी पर चढ़ने से पहले गिरा। ठोकर खाकर हुआ अधमरा । ये तो सच में है बेवकूफ़। देखो है कितना कुरूप ! मूरख, मूढ़, ओ गर्दभ जान। आया यहाँ तू क्यों हैवान। बेटा मेरा है सुलतान। वो तेरी तरफ़ न देगा ध्यान। जा भाग यहाँ से ओ हाथी-कान…।
दोदिक मेरा बड़ा पाजी है। अच्छा और प्यारा हाजी है। अपनी माँ का वो प्यारा है। दोदिक माँ का दुलारा है। वो उससे मोहब्बत करती है। माँ दोदिक पर ही मरती है। वही उसका चन्दा सूरज है। उसका बहादुर सौरज है। दोदिक तो आँखों का तारा है। पूरी दुनिया में न्यारा है। दोदिक में माँ की जान बसे। माँ की चलती हैं तब साँसे ,जब दोदिक रहता है उसके पास। दोदिक है उसका बेटा ख़ास। अभी छोटा है दोदिक नन्हा-मुन्ना। दोदिक है माँ का रतन-पन्ना। जब दोदिक बड़ा हो जाएगा। माँ पर जान लुटाएगा। दोदिक बनेगा नेक इनसान। ज्ञानवान और दुनिया की शान। अम्मा की होगा आन-बान औ’ शत्रु से करेगा घमासान। होगा शरीफ और दरियादिल। बुद्धिमानों का बुद्धिमान। प्यार करेंगे उसको सब जन। जनता का बनेगा वो दिनमान…।
हर रोज़ सुनेगा पक्षी कलरव। सबके लिए मन में होगा सद्भव। उसे देख कोयल करेंगी कुह-रव। सब जन तब बेहद ख़ुश होंगें। होगा कोलाहल और जन-रव। जीवन खुशियों से होगा भरपूर। सब दुख हो जाएँगे चूर-चूर। चमकेगा मेरा कोहिनूर। महक उसकी होगी रस-कपूर। जब नदी किनारे जाएगा। जल-गीत वह सुन पाएगा। पिएगा पानी ओक भर-भर। हो जाएगा आत्मनिर्भर। फिर वो ब्याह रचाएगा। वधू एक सुन्दर लाएगा। जीवन का संगीत सुनेगा वर। पौत्रों से भर जाएगा घर। मैं दादी-अम्मा बन जाऊँगी। पौत्रों को लोरी सुनाऊँगी कि दुनिया कितनी नेक है। सूरमाओं का करती अभिषेक है। ख़ुशियाँ इसमें अनेक हैं...।
— अरे… अरे… अरे… मेरी नन्ही जान ! मेरे लाड़ले बेटे ! मेरी पहचान। यह रोग तेरा दूर हो जाएगा। तू फिर से खेलेगा-खाएगा। दौड़ेगा-भागेगा तू हरदम। कभी मुझसे अलग न हो पाएगा। चिपका रखूँगी तुझे सीने से। तू जल्दी ही चंगा हो जाएगा। दोदिक, बेटा रात हुई। देख शुरू बरसात हुई। कमरे में बहुत अँधेरा है। बाहर बारिश का डेरा है। सुन बेटा, सुन यह कल-कल। छोड़ न जाना मुझे एकल। मन मेरा है बहुत बेकल। तड़ित-सा तू चंचल है। मेरे जीवन की हलचल है। तू ही मेरा आँचल है। जीवन का नीलांचल है। इस दामिनी-सा तू चमकेगा। सौदामिनी बनके झमकेगा। तू मेरे जीवन की चपला है। ये ईश्वर भी करता घपला है। बन जा तू अग्निशाला। तू वज्र उठा ले सूर्यबाला। अब ईश्वर से तेरी लड़ाई है। बस, यही एक कठिनाई है। ये कठिनाई तू पार करेगा। तू मेरा कन्हाई है। जीत के जब तू आएगा। पहनाऊँगी तुझे सूर्यमाला…।
हाँ ! हाँ ! हाँ ! अरे पहाड़सिंह, तू यहीं खड़ा है दहाड़सिंह ! तेरी तो हड्डी-हड्डी चमके। लगता है तू हाड़सिंह। लम्बा है कितना, एकदम विशाल। गिरजे से ऊँचा है। ये है कमाल। मज़ेदार है कितना पहाड़सिंह। आते ही गिर पड़ा उजाड़सिंह। अरे अक़्ल के दुश्मन पहाड़सिंह। तू तो है सबकुछ बिगाड़सिंह। मैं तुझसे ये पूँछूँ कि तू गिरा कैसे ? बोला जवाब में उखाड़सिंह — मैंने दोदिक की आवाज़ सुनी। ऊपर देखा, गिर पड़ा अचानक। बन गया मैं तो पछाड़सिंह…।
देखो ! देखो ! पहाड़सिंह आया और धम से गिर पड़ा। कितना मज़ेदार है यह पहाड़सिंह !
ये सारी बातें, एक  माँ अपने मरते हुए बच्चे को अपने हाथों में पकड़े, उसे अपने सीने से लगाए, उसे बहलाते हुए कमरे में घूम-घूमकर कह रही है। बग़ल वाले कमरे में बच्चे का पिता माँ की ये लोरी सुनकर रो रहा है।
दोदिक ही उनकी एकमात्र ख़ुशी है।
मूल रूसी भाषा से रूपान्तरण : अनिल जनविजय
मूल रूसी भाषा में इस कहानी का नाम है —’विलिकान’
(Леонид Андреев — Великан)

विक्रम सिंह की कविताऍं

              

 

महीने की तनख्वाह

                  

महीने की तनख्वाह में, 

आखिर मेरा हिस्सा कितना ?

कुछ दिये दूध वाले को,

कुछ हिस्सा गया परचून वाले को,

कुछ सब्जी वाले को,

कुछ पैसा ले जाती हैं बर्तन, कपड़ा धोने वाली मासी। 

कुछ हिस्सा मकान मालिक का,

कुछ बच्चों के स्कूल, ट्यूशन फीस

और दवा दारु में।

तो मेरा हिस्सा कहां ? 












अंत में मेरी जमा पूंजी से बने घर में 

क्या केवल मैं रहा ? 

नहीं अपितु 

इसमें रहती है चिड़ियां,

रहती है छिपकलियां,

रहती है बिल्लियां,

किसी कोने में चूहें भी,

तिलचट्टे भी,

रहती है चीटियां भी,

रहते है मेरे बच्चे,

मेरी पत्नी,

बच्चो का अपना कमरा। 

अंत में हिसाब करने बैठा, 

पता चला अब मेरे हिस्से क्या ?

नहीं है, 

मेरी कोई हिस्सेदारी, 

सब बांट देना है हिस्सों में, 

क्योंकि, 

मैं हूं, 

महज़ महीने की तनख्वाह। 

०००


सस्ता क्या है


अब लगने लगा है 

किताब पढ़ना कठिन है

उसे लिखना आसान!


अब लगने लगा है

किताब बेचना कठिन है

प्रकाशन गृह खोलना आसान


अब पाठक बनना कठिन है

लेखक बनना आसान


अब लगने लगा है कि 

झूठ बोलना कठिन है

सच बोलना आसान!


शहर में रहना कठिन है

जंगल में रहना आसान


अब लगने लगा है 

पेट्रोल, सब्जी, मकान, गाड़ी

लेना महंगा है, 

किसी की जान लेना सस्ता!


फल लेते वक़्त 

फल वाले से पूछा,

यार, सस्ता फल कोई नहीं है 

तुम्हारे पास? 

पहले तो वह मुसकराया 

फिर बोला -  सस्ती है गर कुछ

तो है वह इनसान की जान!

०००


परिचय 

जन्म : १ जनवरी १९८१ को जमशेदपुर (झारखण्ड)  में

शिक्षा: ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा


0 देश भर की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में  कहानियाँ  प्रकाशित

0 प्रकाशित कहानी  संग्रह : 

" और कितने टुकड़े"(२०१५) 

प्रकाशित उपन्यास -"अपना खून","लक्खा सिंह",मऊ जंक्शन

फ़िल्म-निर्माण - "पसंद-नापसंद" (शॉर्ट फिल्म) "वजह''(शॉर्ट फिल्म)

अभिनय:- "त्वमेव सर्वम्" (शॉर्ट फिल्म)

पी से प्यार फ से फरार (हिंदी फीचर फिल्म)

"मेरे साँई नाथ," (हिंदी फिल्म)

पसंद-नापसंद (शॉर्ट फिल्म)

 लेखन और अभिनय

वजह(शॉर्ट फिल्म)- लेखन और अभिनय

एक अजनबी शाम - मुख्य भूमिका

पुरस्कार:-

* बेस्ट स्टोरी (मधुबनी फिल्म फेस्टिवल)

* अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस (हमीरपुर, हिमाचल फिल्म फेस्टिवल)&

*आउट स्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड (टैगोर इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल)

*बेस्ट शॉर्ट फिल्म  ऑन सोशल अवॉर्नेस (पिंक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल)

*अवॉर्ड फेस्टिवल स्पेशल मेंशन (चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल)

*बोरोलीं द्वारा कोलकाता कोलकाताइंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, "त्वमेव सर्वम" शॉर्ट फिल्म फिल्म के लिए।

*हैदराबाद फिल्म एसोसिएशन द्वारा 

बेस्ट एक्टर, "त्वमेव सर्वम" शॉर्ट फिल्म फिल्म के लिए।

संपर्क : बी-११, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार, उत्तराखंड-२४९४०७

ईमेल: bikram007.2008@rediffmail.com

25 मई, 2025

विपिन चौधरी की कविताऍं


एक

अदृश्य को दृश्य 











सारी उपस्थितियां,

अपनी पसंद के फ़ूलों में 


सारी कामनाएं, 

अपनी अभिरुचि की धुनों में 

तब्दील हो गईं 


बाकी जो कुछ भी बचा 

वह अदृश्य सा

मन में ठहरा रहा 


मन का घड़ा यूं भरता ही रहा 

उन अदृश्यों से 

जो दृश्यों की पकड़ में नहीं आ सके 


दृश्य, 

निराशा की गिरफ़्त में रहे अक्सर 

और अदृश्यों ने कभी परेशान नहीं किया 


सिलसिला यही चला उम्र भर 

इसी के चलते वह पुल हाथ नहीं लगा 

जिसपर चलकर 

किसी अदृश्य को दृश्य में तब्दील कर 

उसके भीतर के यथार्थ की चिंगारी को 

हवा दी जा सके 


उन कुछ दृश्यों को भी कहाँ अनदेखा किया जा सका 

जो मेरे करीब ही ठहर गए थे 

स्मृतियों की शक्ल में   

००


दो

ये दिन, ये दरवाज़ें 


एक दिन का दरवाज़ा 

दूसरे दिन में खुलता है 

जहाँ सोई हुई हैं कुछ मीठी स्मृतियाँ 

उन्हें झकझोर कर उठाने से हिचकती हूँ 

कि उन्हें गहरी नींद में सोते देखने का सुख 

एक बहुत बड़ा सुख बन गया है

मेरे नज़दीक


दूसरे दरवाज़े से निकलकर 

तीसरे दरवाज़ें में प्रवेश करती हूँ 

जहाँ कुछ मधुर सुर सुनायी दे रहे हैं 

मालूम पड़ता है जैसे इतने मधुर सुरों पर 

आज से पहले कभी अपने कान नहीं धरे 

उन एक-एक सुरों को अपने भीतर उतारते हुए 

उन्हें भी वहीं छोड़ आती हूँ कि 

मुझे अधिक किसी और का हक़ उस मधुरता पर है 


तभी एक घंटी बजती है 

सारे खुले दरवाजों को होले से भेड़ते हुए 

लौट आती हूँ अपने भीतर 

खोजती हूँ ऐसी जगह जहाँ इन यादों को समेट कर रखा जा सके

इन पलों की यादों को थोडा-थोड़ा इस्तेमाल कर 

जिए जा सके आने वाले दिन  

अभिभूत हुआ जा सके उस वर्तमान से

जो अभी से जीने की तैयारी में लग गया है 

बीतेंगे जो इन सहेजे गए पलों के बूते

आखिर स्मृतियाँ का भी हिस्सा है इस जीवन पर 

और उम्मीदों का भी स्मृतियों के साथ होते होते उनसे आगे निकल जाती हैं 

   ००

तीन 

अचेतन


बहुत गहरा अंधेरा है  यहाँ  


इसी घटाटोप में 

दो हृदय मानो एक दूसरे को 

गलबहियाँ डाले 

इस तरह से रुदन कर रहे हैं 

मानों उसके निकट आ गई हो 

खोई हुई कोई अज़ीज़ स्मृति


अचेतन ऐसे ही बुनता है अक्सर कई किस्से 

दौड़ते-भागतों को 

वहीं पर जड़ करने के लिए 

००

चार

इस संसार में होने का दुख 


कहां है वह जीवन, 

जो बिना पुकारे ही बेहद करीब चला आया था

वह उम्मीद,

जो बिना खाद-पानी ही 

फैलने-फूलने लगी थी

सपनों का वह अद्भुत संसार, 

जो रोज़ आंख खुलते ही ऊंची मुंडेर पर जा बैठता था

और आंख बंद होते ही सीधा 

नींद के गिलाफ़ में प्रवेश कर जाता था

वह उर्जा,

जो दिन रात की चहल-कदमी के लिए 

रोज़ एक लम्बा पुल तैयार कर दिया करती थी


इधर जो गहरी खामोशी परोसने वाला

आत्मा तक को उलीच देने वाली पीड़ा अंतस में भर देने वाला

एक सुन्दर मन को देख-सुन न पाने की घोर

निराशा वाला कुकुरमुत्ता सा  संसार उग आया  है


उसे किसने रचा है ?


क्या ईश्वर ऐसी दुनिया बनाना भी सीख गया है

जहां वह सुख की तह के ठीक पीछे 

दुख को इस कारीगरी से चिपका देता है

कि कोई जान ही पाता की

सुख कभी का घिस चुका है 

और कोई बहुत देर से 

दुख की ज़मीन पर खड़ा होकर

अपने तलवों पर सुख का छ्द्म अनुभव कर रहा है


ऐसा शैतान, ऐसा पीड़क

ईश्वर 

पहले तो कभी ना था

००












पॉंच 

नेपथ्य में प्रेम 


प्रेम ने देख लिए थे कई समुन्द्र 

लांघ लिए थे कई दरिया


बोल चुका था कई शब्द 

जमा कर लिए थे कई अहसास 


वह स्वर्ग तक की सैर 

भी कर आया था


अब भी मगर उसे

बहुत कुछ देखना बाकि था


इस घड़ी वह आसमान के उन तारों की  

गिनती कर रहा है

जो कभी थे

उसकी झोली में सिमट आये थे 


उस खामोशी को गुन रहा है

जो प्रेम की वाचालता के बीच 

कहीं खो गयी थी


प्रेम का यह नया संसार है

पछाड़ खाती लहरों के बीच 

डूबते-उतरते हुए जब भी

घड़ी-घड़ी सांस लेने के लिए 

निकालाती है 

जल से बाहर अपना सिर 

दिखता है उसका वह सलोना 

रूप


प्रेम ने पहले जिसे 

अपने आंचल से पूरी तरह से

उघाड़ा भी नहीं था


तब तक वह प्रेम के इस नए पक्ष से 

परिचित भी कहां थी

००


छः 

इस मौसम को आने दो


सब मौसम गहरी टीस

गहरी उदासी देकर लौट जाते हैं

जैसे वे सब  पीड़ा देने के लिए ही

प्रकृति का अटूट हिस्सा बने हों

जैसे मनुष्य आते-जाते  मौसमों की इसी उदासी को अपने सिर-माथे लगाने के लिए अभिशप्त हों

 

एक बडा सा संसार 

प्रकृति  प्रदत्त  इन्ही उदासियों को अपने सीने पर उठाए ही दुनिया से कूच कर गया

जिसके बाशिंदे सभी प्रकार, सभी आकार के रंगों की उदासियों से रिश्तें निभाना पसंद करते थे 

उदासियों की कतरनों को इकट्ठा करते थे 

ऐसे लोग मुझे हमेशा से अपनी ही बिरादरी के लोग-बाग लगते रहे हैं 

उनकी पीड़ा अपनी ही पीड़ा लगती रही है

जैसे मेरे ही दुख की आंच में रंधा हो उनका भी दुख

जैसे दुख में मेरा विलाप

उनके ही दुख का आईना हो


यह सब जानते समझते बुझते हुए भी दुख के  मौसम को आवाज देती हूं

इस मौसम से बेइंतिहा प्रेम करने लगी हूं अब 

पुकार रही हूं इस मौसम को 

कि आओ और गुज़र जाओ ठीक मेरे बीच से 

सौंप दो मेरे पुरखों की तरह मुझे अकूत उदासी की दौलत 

आने दो इस मौसम को पहलू में मेरे 

मैं उसका चेहरा ठीक अपने चेहरे के करीब चाहती हूं

कि दूर ठहरा वह मौसम बेहद करीब का मौसम जान पड़ता है अब 

जान पड़ता है मेरा सबसे खोया हुआ कोई प्यारा सा सगा

००

संक्षिप्त परिचय 

विपिन चौधरी: महत्वपूर्ण कवयित्री। कहानीकार।अनेक किताब प्रकाशित। दिल्ली में रहती है।



खेमकरण ‘सोमन’की कहानी


दिनांक: 30 मई, सोमवार

पता गलत है।                      

हैल्लो अनुपमा जी!

मैंने आज के अखबार में आपके बारे में पढ़ा। आपकी रूचियों के बारे में पढ़ा। इससे पहले मैं भी इसी पेज पर छपा हूँ। शायद आपने देखा होगा। उसके बाद भी कोई बहुत अच्छा फ्रेण्ड नहीं है मेरा। आपको ‘हैल्लो यंग’ पेज पर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मन किया कि मैं आपसे दोस्ती करूँ। इसलिए मैं अपना बायो-डाटा भेज रहा हूँ। आपको अजीब लगेगा लेकिन कोई बात नहीं। इसमें मेरे बारे में सब कुछ लिखा हुआ है। ए टू जेड। कुछ बातें ऐसी भी हैं जो मेरे मम्मी-पापा भी नहीं जानते। प्लीज...मेरी दोस्ती स्वीकार कर लेना। आपको पत्र लिखकर आज मैं बहुत खुश हूँ।

शुभकामनाओं के साथ

आापका दोस्त,

आकाश

           












दिनांकः 28 जून, मंगलवार

हैल्लो अनुपमा जी, 

पहले तो मैं खुश हुआ कि मेरा कोई पत्र आया है ! लेकिन लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें मेरा ही पत्र निकला। लिफाफे के ऊपर लिखा हुआ था पता गलत है। जबकि मैं अच्छी तरह जानता हूँ, आपका पता बिलकुल सही है। लिफाफा देखकर लगता है कि आपने इसे खोलकर भी पढ़ा है।

अनुपमा जी, अब यह न समझिएगा कि मैं आपसे नाराज हो गया हूँ। आपने मेरी दोस्ती स्वीकार नहीं की है तो इसका कारण भी अच्छी तरह जानता हूँ। आप लड़की हैं, मैं लड़का हूँ। और हम दोनों ही अजनबी हैं। इसलिए यकाएक दोस्ती भी नहीं होनी चाहिए। कुछ जाँच-परख भी तो आवश्यक है। इस कारण आपकी शंका-आशंका मैं भलीभांति जान रहा हूँ तथा एक पत्र अब और भेजने की गुस्ताखी कर रहा हूँ ताकि आप मेरी दोस्ती स्वीकार कर लें। इसी के साथ मैं अपना पेन कार्ड-वोटर आई.डी. की जेरोक्स कॉपी भी भेज रहा हूँ। जिसे देखकर आप जान-समझ सकें कि मैं एक सही लड़का हूँ। प्लीज अनुपमा जी प्लीज... अब पत्र वापिस मत भेजिएगा। 

आई होप कि... आप अच्छी होंगी।

आापका दोस्त,

आकाश    


दिनांकः 20 जुलाई, बुद्धवार  

हैल्लो अनुपमा जी!

आपने फिर वही, 30 मई के पत्र की तरह, 28 जून को लिखे गए पत्र को भी बहुत बेरहमी के साथ वापिस कर दिया! वही, पुरानी बात लिखकर कि पता गलत है! जबकि पत्र को देखकर, साफ-साफ पता चल रहा है कि आपने इस बार भी इसे पढ़ा है! लिफाफा उस तरह चिपका नहीं हैं, जिस तरह मैं चिपकाकर भेजता हूँ। लिफाफे को देखकर कोई भी ये बातें कह सकता है!


सच! मैं अपने कमरे में आज बहुत रोया। आज मेरा जन्मदिन भी है। मुझे पूरा विश्वास था कि आप जन्मदिन की शुभकामनाएँ देंगी। हो सकता है कुछ गिफ्ट भी भेजें। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। रियली... आज मैं बहुत अपसेट था। मम्मी-पापा जी भी कह रहे थे कि बेटा एनी प्रॉब्लम! अब उन्हें क्या बताता ? बस चुप ही रहा। अब रात 11 बजे आपको पत्र लिख रहा हूँ।

अनुपमा जी, मैं बहुत सी लड़कियों को जानता हूँ लेकिन, मैंने कभी किसी से कोई अपशब्द नहीं कहा। कभी किसी से कोई बद्तमीजी नहीं की। मैं माँ-बहनों की इज्जत करने वाला बहुत ही अच्छा लड़का हूँ। मेरे अच्छे माता-पिता को मुझसे बहुत अपेक्षा है कि मैं इस दुनिया के लिए कुछ बेहतर करूँ। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करूँ। मेरी छोटी बहन संजना इस दुनिया में मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। परन्तु मैं चाहता हूँ कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त आप बनें। प्लीज!


अनुपमा जी, आपसे दोस्ती करने के पीछे भी कुछ ठोस वजह है। मैंने जब से आपकी फोटो देखी है, तब से मेरे मन-मस्तिष्क पर आप छा गई हो। यकीन कीजिए, आप बेहद खूबसूरत हैं। शायद, मुझे आपसे प्यार भी हो गया है। मैंने आपको फेसबुक पर खोेजने की बहुत कोशिश की परन्तु आप नहीं मिली। मैंने ट्वीटर पर भी आपको बहुत खोजा लेकिन...यहाँ भी असफल रहा। गूगल ने भी मेरी मदद नहीं की। मैं अब क्या करूँ? मेरे पास आपका फोन नम्बर भी नहीं है। ले-देकर अखबार वाली फोटो ही बची है। इन दिनों मैं आपको लेकर बहुत बेचैन रहने लगा हूँ। पता नहीं किस स्थिति में होंगी आप?

 

प्लीज इस बार मेरा पत्र वापिस नहीं भेजिएगा। प्लीज, मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ। प्लीज… कुछ तो लिखकर भेजिए। हो सके तो अपना नया फोटो भेजिएगा। मोबाइल नम्बर भी और खासकर अपना व्हाट्सऐप नम्बर तो जरूर।

घर में सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आापका दोस्त,

आकाश    

           

दिनांकः 25 अगस्त, बृहस्पतिवार

हैल्लो अनुपमा जी!

आपको पत्र भेजे आज पैंतीस-छत्तीस दिन हो गए हैं। आपने मुझे उत्तर नहीं दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि आप मुझे पत्र जरूर लिखोगी। क्योंकि इस दुनिया में मेरी सबसे अच्छी दोस्त आप हो। सिर्फ आप!


पता है आपको! आज संजना ने वो सारे पत्र पढ़ लिए जो मैंने आपको लिखे थे, जिसे आपने वापिस कर दिया था। वह बोली भैया आपको कुछ-कुछ प्यार हो गया है। उसने अपनी सहेलियों को भी बता दिया। मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने उसे एक जोर का तमाचा मार दिया। शायद अपने जीवन में पहली बार मारा होगा। उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसका भाई ऐसा भी कर सकता है।


अनुपमा जी, मैं नहीं चाहता कि मेरे और आपके बीच में कोई दूसरा आए। सच कह रहा हूँ, इन दिनों मेरा मन किसी भी काम में नहीं लग रहा है।

आपके पत्र के इन्तजार में,

आपका दोस्त,

आकाश

 

 दिनांकः 23 सितंबर, शुक्रवार

हैल्लो अनुपमा जी, 

आपने फिर मेरे दोनों पत्रों को अलग-अलग दो बड़े लिफाफों में रखकर वापिस भेज दिया है। लिफाफे के ऊपर आपने फिर लिखा है-पता गलत है। अगर पता गलत है तो पत्रों को जैसे मैंने भेजा है, ठीक उसी रूप में वापिस आने चाहिए, लेकिन ऐसा तो हो नहीं रहा। लिफाफे को देखकर लगता है कि आप हर बार मेरे पत्रों को पढ़ती हो! फिर लिफाफे को बंद करके उसे नए लिफाफे में वापिस भेज देती हो, यह लिखकर कि पता गलत है! क्यों अनुपमा जी? क्यों करती हो ऐसा? क्या मुझसे कोई गलती हो गई है? क्या मैं आपको पसंद नहीं हूँ? अगर आपको मैं पसंद नहीं हूँ तो एक-दो पत्र लिख ही सकती हो। पत्र लिखकर कह तो सकती हो आकाश, तुम मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं हो। लेकिन मैं जानता हूँ आप मेरी दोस्त हो और मेरी दोस्ती व मेरे प्यार की परीक्षा ले रही हो! बिलकुल आप लीजिए। ये आपका हक है।


अनुपमा जी, मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि आपका पोस्टल एड्रेस सही है, इसलिए प्लीज... आप ये मत लिखा कीजिए कि पता गलत है।


बहुत ही बेसब्री से आपके पत्र के इन्तजार में,

आपका दोस्त,

आकाश


दिनांकः 15 अक्टूबर, शनिवार

हैल्लो अनुपमा जी!

कैसी हो? मेरी प्यारी, दोस्त कुछ तो बताओ?


मैं अपनी तैयारियों के सम्बन्ध में इलाहाबाद गया था। मेरे भविष्य के लिए चिन्तित मम्मी-पापा ने कहा जाओ कुछ बनकर आना लेकिन अनुपमा जी, आपके लिए वापिस अपने घर आ गया हूँ। मम्मी-पापा कह रहे थे क्या हुआ? अचानक वापिस क्यों आ गए? मम्मी-पापा तो कितनी बार कह चुके हैं कि इधर कुछ महीनों से मैं गुमसुम-गुपचुप सा रहने लगा हूँ। कुछ दुखित सा-कुछ उदास सा। अब उनको ये कैसे बताता कि मेरा मन तो, मेरी दोस्त अनुपमा के बिना नहीं लग रहा है। जब इलाहाबाद में था तो बार-बार लगता था कि आपने मेरे पत्रों का जवाब दिया होगा। वहाँ तो मेरी एकमात्र सहारा वही आपकी खूबसूरत फोटो थी। और यहाँ भी हैं। 


अनुपमा जी, मै आपको बहुत चाहता हूँ। लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि पिछले पाँच-छह महीनों से आप मुझे क्यों नहीं कुछ तबज्जो दे रही हो? जबकि मैं तमीज-तहजीब वाला लड़का हूँ। प्लीज एक बार तो मेरी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दीजिए। बस एक बार...।


आपकी खुशियों की कामना करते हुए,

आपका दोस्त,

आकाश

 

दिनांकः 06 नवम्बर, रविवार

हैल्लो अनुपमा जी!

आप भी तो मुझे हाय-हैल्लो कह दिया करो!


मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि आप मुझे खारिज क्यों कर रहीं हो? क्यों मेरे पत्रों को बार-बार लौटा रही हो? हर बार लिफाफे पर लिख देती हो-पता गलत है। पता गलत है और पता गलत है! मुझे बताईए कि मुझसे कहाँ गलती हो गई है? सच कह रहा हूँ। मैं अन्दर से अब पूरी तरह टूट चूका हूँ। आपने मुझे बहुत निराश किया है। आप न मेरी दोस्ती को समझ पा रही हो न ही मेरी भावनाओं को। मैं मई से ही आपके लिए बहुत डिस्टर्ब रहा हूँ। कुछ कमजोर भी हो गया हूँ। पढ़ाई में तो बिलकुल भी मन नहीं लगता। किताब के हर पन्ने पर सिर्फ आप दिखती हो। दिन में भी पता नहीं कहाँ खोया रहता हूँ। खीझ भी उत्पन्न होती है। इसी कारण कितनी बार अपने मम्मी-पापा को बुरा भला भी कह दिया है मैंने। अनुपमा जी, मैंने आपको इतने पत्र लिखे हैं लेकिन आपने मेरे किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया। प्लीज एक बार...बस एक बार। मेरी ओर तो देखो! कब तक मेरी परीक्षा लोगी! अरे! मैं तो ऐसा हूँ कि आपके लिए जान भी दे सकता हूँ!

अनुपमा जी, इसलिए यदि अब आपने मुझे पत्र नहीं भेजा या इस पत्र को वापिस लौटाया तो मुझे अपने परिवार की कसम! मैं आपके घर हापुड़ आ जाऊँगा। बस, सात घण्टे के अन्दर आप तक पहुँच जाऊँगा! तब आप मुझे ठुकरा नहीं पाओगी! मैं हण्ड्रेड परसेण्ट श्योर हूँ कि आपका पोस्टल एड्रेस सही है। 


ये पत्र अधूरा है। मैं चाहता हूँ कि आप इसी अधूरे पत्र को पूरा कीजिए। इसी अधूरे पत्र में अपनी बात कहिए!


प्लीज अनुपमा जी, प्लीज... आपको मेरी कसम!

आपके जवाब के इन्तजार में,

आपका दोस्त,

आकाश      

 












दिनांकः 05 दिसबंर, सोमवार

प्रिय आकाश, खुश रहो हमेशा। 

आशा है घर-परिवार में सब लोग कुशल मंगल होंगें।

प्रिय आकाश, अभी तक मैंने तुम्हारे सारे पत्रों को पढ़ा हैं। इसलिए तुम मेरे लिए खुली किताब हो और कोई शक भी नहीं कि तुम अच्छे लड़के हो। अपने महाविद्यालय के टॉपर रहे हो। अच्छा काम भी करते हो। वहीं, मेरे प्यारे दोस्त, किसी लड़की को जाने बिना, उसकी दोस्ती या कहूँ प्यार के लिए आप बहुत नीचे और पीछे भी चले जाते हो। दुनिया की सबसे अच्छी दोस्त अपनी बहन को भी पीट देते हो। सिर्फ इस बात पर कि उसने तुम्हारा प्रेम-पत्र पढ़ लिया है, जो कि मेरी नजरों में प्रेम पत्र भी नहीं है। अपने माता-पिता पर भी झल्लाते हो। इलाहाबाद से भी वापिस आ जाते हो। प्यार के कारण अपनी पढ़ाई चौपट कर लेते हो। बायोडेटा में दुनिया को बदलने का दावा करने वाले आकाश, तुमको ये क्या हो गया है! न कैरियर का ख्याल, न परिवार का ध्यान। अपनी दयनीय हालत तो देखो।


प्रिय आकाश, तुम्हारे पत्रों को पढ़कर पता चलता है कि पिछले सात-आठ महीनों में तुम बहुत डगमगा गए हो। अब जब तुमने पत्रों के उत्तर न देने पर अनुपमा के घर हापुड़ आने की बात कही तो मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि इस अधूरे पत्र को पूरा किया जाए। कलम उठाई जाए।


प्रिय आकाश, ये सच है कि अनुपमा का पोस्टल एड्रेस सौ प्रतिशत सही है। मैं भी हर बार तुम्हारे पत्रों को लेकर अनुपमा के पास जाता रहा, लेकिन वह लड़की पत्र-लेने से इनकार करती रही। मैं तुम्हारे पत्रों को घर आकर पढ़ता था। फिर मूल लिफाफे पर ‘पता गलत है’, इतना लिखकर उस पत्र को एक नए लिफाफे में रखकर तुमको भेज दिया करता था। हर बार यही सोचकर कि अब तुम पत्र नहीं भेजोगे लेकिन भाई! तुम तो गजब के प्रेमी निकले! तुमने तो पत्रों  की झड़ी ही लगा दी। कोई ऐसा भी कर सकता है? हद है भाई!


प्रिय आकाश! अब आगे सुनो! मैंने जिंदगी भर ईमानदारी से काम किया है। मैं आज भी दूर-दराज के गाँव में पत्र लेने-देने जाता हूँ। आँधी तूफान, बारिशों में भी। मेरा कोई भी दिन नागा नहीं जाता है। जानते हो क्यों? हो सकता है उस पत्र में किसी का भविष्य छुपा हो ताकि मुझे, तुम जैसे कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवा और ईमानदार अधिकारी मिल सके, क्योंकि हमारा समाज अभी बहुत अच्छा बन नहीं पाया है। व्यवस्था दमघोंटू है। समाज को अभी बहुत बदलावों से गुजरना है। और वो बदलाव होगा तुम जैसे युवाओं से। गम्भीरता से सोचोगे, तब लगेगा कि तुम तो खुद ही समस्याओं की गढ़ उत्तराखण्ड में रहते हो! तुम्हारे यहाँ के युवाओं की निष्क्रियता के कारण ही उत्तराखण्ड के नेता-मंत्री पहाड़ और मैदान लूट रहे हैं! उत्तराखण्ड की आपदाएँ-समस्याएँ यहाँ के नेताओं-मंन्त्रियों के लिए लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर है। क्या कहूँ, लगभग यही स्थिति पूरे भारत की है! आशा है, तुम मेरी बातें गम्भीरता से समझ रहे होगे! 


प्रिय आकाश! लड़कियों से दोस्ती करना या प्यार करना बुरा नहीं हैं। बुरा है अखबारी फोटो देखकर प्यार करना और स्वयं के मर जाने की धमकी देना। अपने परिवार को हाशिये पर ही रख देना। बड़ा ही अजीब मामला है तुम्हारा! लेकिन विश्वास करता हूँ कि तुम मुझ अदने से पोस्टमैन की यह बात भी समझ रहे होगे। बातचीत के क्रम में मैं यह भी बता दूँ कि इसे  संयोग ही समझा जाए कि मेरा नाम भी आकाश है, और तुम्हारा नाम भी आकाश! बहरहाल, मुझे माफ करना कि मैंने तुम्हारा पत्र पढ़ा, लेकिन कभी-कभी ऐसा काम भी कर लेता हूँ मैं।


अंत में इतना ही कहूँगा कि अब कभी भी अनुपमा को पत्र मत लिखना, उसकी शादी की बात चल रही है, अतः पढ़ाई लिखाई की ओर ध्यान देकर नए जीवन की शुरूआत करो और अपने समय का उद्घोषक बनो। 

शुभकामनाओं के साथ,

तुम्हारा दोस्त,

आकाश

०००


संक्षिप्त परिचय 

जन्म:  02 जून 1984,  रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।

शिक्षाः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर (कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल) से हिंदी विषय में एम0ए0, सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलोजी से बी0एड0, टीईटी, यूजीसी-सेट, यूजीसी नेट-जेआरएफ, और डॉ0 सावित्री मठपाल जी के निर्देशन में हिंदी लघुकथा पर पीएच0 डी0। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी से समाजशास्त्र में एम0ए0।

कार्यक्षेत्र: अध्यापन-लेखन। कविता, कहानी, समीक्षा, आलोचना और बाल साहित्य आदि विधाओं में सक्रिय। सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षिक मुद्दों पर लेखन। 

प्रकाशित कृतियाँ: 

कविता संग्रह: नई दिल्ली दो सौ बत्तीस किलोमीटर, संस्करण 2022

कविता संकलन: दस्तक (दस कवि), संस्करण 2022

लघुकथा संकलन: 

पड़ाव और पड़ताल, खण्ड-15 (छह लघुकथाकार)

लघुकथा सप्तक (सात लघुकथाकार) 

कई कविता संग्रह-लघुकथा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित।


पत्र-पत्रिकाओं एवं ब्लॉग में प्रकाशन: कथाक्रम, परिकथा, कथादेश, लमही, बया, वागर्थ, यथावत, पुनर्नवा, अनुनाद, पहली बार, सब लोग, पाखी, दैनिक जागरण, विभोम-स्वर, नया ज्ञानोदय, लघुकथा कलश, आधारशिला, सेतु, पुरवाई, वीणा, गुफ्तगू, लघुकथा डॉट कॉम, कविता विहान, शैक्षिक दखल, युगवाणी, गुलमोहर, उत्तरा महिला पत्रिका, गाथांतर, आजकल, कादम्बिनी, कृति ओर, प्रतिश्रृति, साहित्य अमृत, पाठ, मेहनतकश, विज्ञान प्रगति, अविराम साहित्यिकी, शिवना साहित्यिकी, अविसद, सोच विचार, एक और अंतरीप, हिंदी चेतना, अमर उजाला, प्रेरणा-अंशु, परिंदे, जनकृति, सरस्वती सुमन, दि संडे पोस्ट, मधुराक्षर, युगवाणी, आधारशिला, अक्सर, साहित्य यात्रा, साहित्य कुंज, परिवर्तन, उदंती.कॉम, नैनीताल समाचार, अमर उजाला और उत्तर उजाला आदि पत्र-पत्रिकाओं-ब्लॉग में प्रकाशित। रचनाओं का आकाशवाणी रामपुर (उत्तर प्रदेश) से नियमित प्रसारण। डेढ़ दर्जन से अधिक शोधपत्रों का प्रकाशन।


सम्मान/पुरस्कार:

कहानी ‘लड़की पसंद है’ पर दैनिक जागरण द्वारा युवा प्रोत्साहन पुरस्कार।

कथादेश अखिल भारतीय हिंदी लघुकथा प्रतियोगिता में लघुकथा ‘अन्तिम चारा’ को तृतीय पुरस्कार।


सम्प्रति: असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, 

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी-थराली, जिला : चमोली, 

उत्तराखण्ड, पिनकोड : 246482


संपर्क:  खेमकरण ‘सोमन, 

द्वारा श्री बुलकी साहनी, 

प्रथम कुंज, अम्बिका विहार, भूरारानी, वार्ड-32, रूद्रपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर, 

उत्तराखण्ड-263153, मोबाइल : 09045022156

ईमेल : khemkaransoman07@gmail.com