किरण यादव की कविताएं
एक
अनंत प्रेम
फूलों की खूशबू
सावन की बौछारों में
चारों ओर महक रही है
यह गँध मुझे भटकाती है
उन पुराने बीते हुए दिनों में
तब अचानक ह्रदय के तार बज उठते है
नई कोपलें फूटने लगती है
आज तुम भले ही नही हो
पर तुम्हारा कोमल स्पर्श
मेरे बालों को सहलाता
तुम्हारी आवाज सुहावने मौसम सी गुंजती
बस मैं एक टक
उस खुले आकाश को निहारती हूँ
जिसका ह्रदय विशाल है
प्रेम अनंत है
मै उसके बाहुपाश में सिमट जाने को तत्पर हूँ
हवाएँ उसका प्रेम संदेश लाई है
जो आ मुझसे टकराई है
फुसफुसाते होंठ
दबी हँसी खिलखिलाना चाहती है
दो घड़ी बैठूँ , तुम्हारे साथ बतियाऊँ
इच्छाएँ एकटक तुम्हें निहारती है
मैं तो यही हूँ
पर तुम कहाँ हो.!!
दो
मन दर्पण
चेहरा तो हम रोज़
देखते है
दर्पण में
पर मन रूपी दर्पण के
कपाट जब खुलेंगे
तब हम कर पाएँगे
दर्शन उसमें अपने
आत्म -स्वरूप का ..!
तीन
यादें
तुम आए
चले गए
ले गए साथ
मेरा सब कुछ
तुमसे बिछड़े हम
ना जाने फिर मिलेंगे कब
अब रहते है
ख़ामोश ,तन्हा
उदास , अकेले
अपने से अनजान
हो गए ख़ाली - ख़ाली
मेरे दिन और दिन से
कड़ी रात
आँखें अब नींद को तरसती है
करवट लिए बदन कराहता है
निरंतर संवाद
तेरे और मेरे बीच में चलता है
तुम्हारी यादें
रोज़ दस्तक देती है
मेरे दिल के दरवाज़े पे
डूब जाते है सितारें
मेरी पलकों के अंधेरे में
ये साँसें है जो तपिश का अरथ
समझ
चार
रोज़ तुम मिलते थे
गली के नुक्कड़ पर
इस छोर तो उस छोर
नज़र उठाके नही देखा
कभी तुम्हारी ओर
लाते थे सुर्ख़ गुलाब
अपनी पसंद के लिए
करती रोज़ इनकार
मैं लेने से
था पाकीज़ापन
ना तुमने आना छोड़ा
ना मैंने छोड़ा गली के उस पार जाना .।।
पांच
आज संगिनी
के सामने
माँ !
की ममता का
दम घुटने लगा है .!!!
छः
चाँद
रात भर
चाँद और मैं
साथ थे
बाँहें फैला
आलिंगन
माथे पे चुंबन किया
प्रेम में डूबी रात
पंखुड़ियों से खिले थे गुलाब .!!!
सात
अनंत सोचे
अनंत सोचे
दुबकी बैठी है
मन की गुफा में
ठिठकती है ख़ुशियाँ
पीछा करती है परछाईयाँ
विचारों के भँवर में
जीवन की चाह छुपी है
जहाँ हथेली की लकीरें
थोड़ा इंतज़ार करने को कहती है ..!!!!
आठ
बीज
रोप दिए है बीज
उड़ेगी सौंधी महक
परतें खुलेगी
कोपलें झांकेगी
महकेंगे पुष्प
थिरकेगे पत्ते .!!!
नौ
बूढ़ी आँखें
समय का बदला
मंज़र देख
अपना बीता हुआ
समय याद करती है
मेढ़े ,
खेतों की पगडंडी
और कच्चे घर तलाश करती है ..!!!
दस
खुल रही है
साँकल मन की
पग-पग पर राहों के
खुलेंगे द्वार ,
मलिनता धो लूँ
पहनूँ उजले तन पर लिबास
अनगिनत दिशाएँ देख रही
खोल - खोल मुझको
अपने किवाड़ ...!!!
000
परिचय
नाम किरण यादव
पिता - रणजीत सिंह यादव
माता- राजबाला देवी
जन्म - 1.1.1980
स्थान - गुड़गाँव , हरियाणा
निवास - साउथ दिल्ली
शिक्षा वाणिज्य
हिंदी साहित्य से गहरा लगाव
यह प्रेरणा स्कूल से ही मिली
अनुभव से जो सीखा वही लिखने की कोशिश रहती है
निरंतर अध्ययन का सिलसिला जारी है
मैं अपनी प्रथम पुस्तक काव्य संग्रह मे व्यस्त हूँ
और जनवरी में साझा पुस्तक भी आने की तैयारी है
किरण यादव
नई दिल्ली
9891426131
किरण यादव |
एक
अनंत प्रेम
फूलों की खूशबू
सावन की बौछारों में
चारों ओर महक रही है
यह गँध मुझे भटकाती है
उन पुराने बीते हुए दिनों में
तब अचानक ह्रदय के तार बज उठते है
नई कोपलें फूटने लगती है
आज तुम भले ही नही हो
पर तुम्हारा कोमल स्पर्श
मेरे बालों को सहलाता
तुम्हारी आवाज सुहावने मौसम सी गुंजती
बस मैं एक टक
उस खुले आकाश को निहारती हूँ
जिसका ह्रदय विशाल है
प्रेम अनंत है
मै उसके बाहुपाश में सिमट जाने को तत्पर हूँ
हवाएँ उसका प्रेम संदेश लाई है
जो आ मुझसे टकराई है
फुसफुसाते होंठ
दबी हँसी खिलखिलाना चाहती है
दो घड़ी बैठूँ , तुम्हारे साथ बतियाऊँ
इच्छाएँ एकटक तुम्हें निहारती है
मैं तो यही हूँ
पर तुम कहाँ हो.!!
दो
मन दर्पण
चेहरा तो हम रोज़
देखते है
दर्पण में
पर मन रूपी दर्पण के
कपाट जब खुलेंगे
तब हम कर पाएँगे
दर्शन उसमें अपने
आत्म -स्वरूप का ..!
तीन
यादें
तुम आए
चले गए
ले गए साथ
मेरा सब कुछ
तुमसे बिछड़े हम
ना जाने फिर मिलेंगे कब
अब रहते है
ख़ामोश ,तन्हा
उदास , अकेले
अपने से अनजान
हो गए ख़ाली - ख़ाली
मेरे दिन और दिन से
कड़ी रात
आँखें अब नींद को तरसती है
करवट लिए बदन कराहता है
निरंतर संवाद
तेरे और मेरे बीच में चलता है
तुम्हारी यादें
रोज़ दस्तक देती है
मेरे दिल के दरवाज़े पे
डूब जाते है सितारें
मेरी पलकों के अंधेरे में
ये साँसें है जो तपिश का अरथ
समझ
चार
रोज़ तुम मिलते थे
गली के नुक्कड़ पर
इस छोर तो उस छोर
नज़र उठाके नही देखा
कभी तुम्हारी ओर
लाते थे सुर्ख़ गुलाब
अपनी पसंद के लिए
करती रोज़ इनकार
मैं लेने से
था पाकीज़ापन
ना तुमने आना छोड़ा
ना मैंने छोड़ा गली के उस पार जाना .।।
पांच
आज संगिनी
के सामने
माँ !
की ममता का
दम घुटने लगा है .!!!
छः
चाँद
रात भर
चाँद और मैं
साथ थे
बाँहें फैला
आलिंगन
माथे पे चुंबन किया
प्रेम में डूबी रात
पंखुड़ियों से खिले थे गुलाब .!!!
सात
अनंत सोचे
अनंत सोचे
दुबकी बैठी है
मन की गुफा में
ठिठकती है ख़ुशियाँ
पीछा करती है परछाईयाँ
विचारों के भँवर में
जीवन की चाह छुपी है
जहाँ हथेली की लकीरें
थोड़ा इंतज़ार करने को कहती है ..!!!!
आठ
बीज
रोप दिए है बीज
उड़ेगी सौंधी महक
परतें खुलेगी
कोपलें झांकेगी
महकेंगे पुष्प
थिरकेगे पत्ते .!!!
नौ
बूढ़ी आँखें
समय का बदला
मंज़र देख
अपना बीता हुआ
समय याद करती है
मेढ़े ,
खेतों की पगडंडी
और कच्चे घर तलाश करती है ..!!!
दस
खुल रही है
साँकल मन की
पग-पग पर राहों के
खुलेंगे द्वार ,
मलिनता धो लूँ
पहनूँ उजले तन पर लिबास
अनगिनत दिशाएँ देख रही
खोल - खोल मुझको
अपने किवाड़ ...!!!
000
परिचय
नाम किरण यादव
पिता - रणजीत सिंह यादव
माता- राजबाला देवी
जन्म - 1.1.1980
स्थान - गुड़गाँव , हरियाणा
निवास - साउथ दिल्ली
शिक्षा वाणिज्य
हिंदी साहित्य से गहरा लगाव
यह प्रेरणा स्कूल से ही मिली
अनुभव से जो सीखा वही लिखने की कोशिश रहती है
निरंतर अध्ययन का सिलसिला जारी है
मैं अपनी प्रथम पुस्तक काव्य संग्रह मे व्यस्त हूँ
और जनवरी में साझा पुस्तक भी आने की तैयारी है
किरण यादव
नई दिल्ली
9891426131
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें