image

सत्यनारायण पटेल हमारे समय के चर्चित कथाकार हैं जो गहरी नज़र से युगीन विडंबनाओं की पड़ताल करते हुए पाठक से समय में हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं। प्रेमचंद-रेणु की परंपरा के सुयोग्य उत्तराधिकारी के रूप में वे ग्रामांचल के दुख-दर्द, सपनों और महत्वाकांक्षाओं के रग-रेशे को भलीभांति पहचानते हैं। भूमंडलीकरण की लहर पर सवार समय ने मूल्यों और प्राथमिकताओं में भरपूर परिवर्तन करते हुए व्यक्ति को जिस अनुपात में स्वार्थांध और असंवेदनशील बनाया है, उसी अनुपात में सत्यनारायण पटेल कथा-ज़मीन पर अधिक से अधिक जुझारु और संघर्षशील होते गए हैं। कहने को 'गांव भीतर गांव' उनका पहला उपन्यास है, लेकिन दलित महिला झब्बू के जरिए जिस गंभीरता और निरासक्त आवेग के साथ उन्होंने व्यक्ति और समाज के पतन और उत्थान की क्रमिक कथा कही है, वह एक साथ राजनीति और व्यवस्था के विघटनशील चरित्र को कठघरे में खींच लाते हैं। : रोहिणी अग्रवाल

26 मई, 2015

कांती कुमार जैन का संस्मरण 'बच्चन जी बैंकुठपुर में'

संस्मरण
-------

बच्चन जी बैंकुठपुर में 
   
जब हमारे लिए बच्चन का अर्थ जी डबल ओ डी गुड होता था। जब पहली बार मैंने 43 या 44 में सरस्वती के पुराने अंक पलटते हुए बच्चनजी की प्रसिद्ध कविता 'इस पार प्रिये तुम हो, मधु है, उस पार न जाने क्या होगा' पढ़ी तो मेरा ध्यान कविता की ओर कम गया, कविता के शीर्ष पर प्रकाशित कवि के चित्र और उसके हस्ताक्षर पर ज्यादा एकाग्र हुआ। मैं उस समय सातवीं या आठवीं का रहा होऊँगा। 12 या 13 साल की उम्र में प्रिये और मधु वाली कविताओं के मर्म को पूरी तरह हृदयंगम करने की होती भी नहीं है। कविता के ऊपर कवि का जो चित्र छपा था- उसकी एक-एक बात मुझे आज भी- इतने वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भी- बिल्कुल साफ-साफ याद है। कवि की केश राशि का घटाटोप, उसके घुँघराले, घोंसले से, बड़े-बड़े खींच कर काढ़े गए बाल, उसके चौड़े से माथे को और भी चौड़ा बना रहे थे।बाल उसके जरूरत से कुछ ज्यादा ही बढ़े हुए थे और छतनार लग रहे थे। चेहरे पर चश्मा भी था- नैन नक्श बड़े साफ और सुपरिभाषित थे। मुख मुद्रा बड़ी कोमल-कोमल-सी थी- बेहद भाव प्रवण, सेंसेटिव और सेंसुअल चेहरे पर शायद एक मसा भी था। पर इस तस्वीर से भी ज्यादा ध्यानाकर्षक थे कवि के हस्ताक्षर।मुझे लगा ही नहीं कि यह कवि का नाम होगा और ये कवि के हस्ताक्षर होंगे। कवियों के नाम जो अभी तक पढ़ने सुनने में आए थे रसा, पूर्ण, शंकर, एक भारतीय आत्मा, हरिऔध, नवीन, प्रसाद, निराला जैसे थे। बच्चन भी किसी कवि का नाम होगा- यह कल्पनातीत था। अपने अनाकर्षक, अकाव्यात्मक, बचपन के भदेस नामों को आकर्षक, काव्यात्मक, नफीस छवि प्रदान करने के लिए नाथूराम 'शंकर' बन जाते थे, देवी प्रसाद 'पूर्ण', सूर्यकान्त 'निराला', माखनलाल 'एक भारतीय आत्मा' तो गुसाई दत्त सुमित्रानंदन।हरिवंश राय जैसे अच्छे खासे, कर्णप्रिय, बढ़िया नाम को पीछे ढकेलकर कोई बच्चन बनना पसंद करेगा, यह बाल बुद्धि की समझ में नहीं आया कि छायावाद की उदत्त भाषा, उदत्त शैली, उदात्त विषय वस्तु और उदात्त भावना को नकारने और उससे विद्रोह करने का यह कवि का अपना तरीका था। यह विद्रोह शायद अनजाने ही घटित हुआ था। कुछ विशिष्ट दिखने के लिए उन्होंने बच्चन जैसा खरेलू नाम ही नहीं स्वीकारा होगा, अपने बाल भी बढ़ा लिए हों तो कोई आश्चर्य नहीं। बच्चनजी ने अपनी आत्मकथा में लिखा भी है- 'वास्तव में बीसवीं सदी के नवजागरण के साथ हिन्दी के प्रायः सभी नवयुवक कवियों ने अपने समाज में अपने को अजनबी पाया होगा।समाज से अपने को अलग करना चाहा होगा, किसी ने नया नाम लेकर, किसी ने नया रूप बनाकर, बाल बढ़ाकर, किसी ने नया परिधान धारण कर,। 'बच्चनजी के कवि नाम से, उनके बढ़े हुए बालों से, उनकी लिखावट से, समाज से अपने को अलग करने की यही लालसा प्रकट हो रही थी। बच्चनजी ने अपनी आत्मकथा में ही कहीं स्वीकार किया है कि उनके हस्ताक्षर की पद्धति में ही उनके काव्य का चरित्र, कवि-स्वभाव की व्यंजना, कवि व्यक्तित्व की विशिष्टता छिपी है।बच्चनजी हिन्दी कविता को द्विवेदी युगीन पूजा घर से, छायावादी युगीन ड्राइंग रूम से बाहर निकाल कर जीवन के आँगन में लाए थे। वे जीवन के अच्छे- बुरे, खरे-खोटे, पापयुक्त, वासनामय, नैतिकों के बीच हिकारत से देखी जाने वाली भावनाओं और अनुभवों को कविता के केंद्र में लाने वाले कवि थे।

000 कांती कुमार जैन
प्रस्तुति:- सत्यनारायण पटेल
--------------------------
टिप्पणियाँ:-
आशु दुबे:-
नई कविता की अतिशय बौद्धिकता और प्रयोगवादिता को स्थापित करने और उसे एक काव्यमूल्य बनाने की कोशिशों के तहत बच्चन जैसे उत्तरछायावादी कवियों को उनकी लोकप्रियता के अपराध में अनावश्यक और अतिरंजित रूप से निन्दित किया गया। यह हिन्दी कवियों की आख़िरी पीढी थी जिसकी कविताओं से सुरुचिपूर्ण पाठक की वास्तविक वाबस्तगी थी।

निरंजन श्रोत्रिय:-
बहुत अच्छा संस्मरण।बच्चन जी उन कवियों में से थे जिन्होंने हिंदी कविता को संप्रेषणीय बनाया।"मधुशाला" के बाद हालावाद का अंत हुआ क्योंकि स्वातंत्र्योत्तर मोहभंग के दौर में ये कविताएँ जन से नहीं जुड़ पा रही थीं। इमरजेंसी के दौरान उन्होंने कई कविताएँ लिखीं जो भीतर की हताशा और विद्रोही स्वर वाली थीं। इन कविताओं पर किसी का अधिक ध्यान नहीं गया।

अशोक जैन:-
क्षमा करें यह संस्मरण है या कवियों के उपनाम पर लेख। गद्य के शीर्षक "बच्चन जी बैंकुंठपुर में" का गद्य की विषय वस्तु से ताल मेल समझ नहीं आया। निश्चित ही बच्चनजी के व्यक्तित्व को शब्दों में बयां करने का प्रयास किया है पर सब कुछ शायद मेरी सोच और समझ से परे है।

ब्रजेश कानूनगो:-
'बच्चन से वह मुलाक़ात' शीर्षक से यह एक आलेख ही है।संस्मरण की तरह तो है नहीं यह।पर ठीक ठाक स्मृतियों का दस्तावेज है लेखक का। वैसे बच्चन जी के हस्ताक्षरों की नकल करने में बहुत मजा आता था।कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर मैं एक चित्र की तरह चाक से लिख दिया करता था बचपन में।

मनीषा जैन:-
बच्चन जी के व्यक्तित्व की झलक लेखक ने इस आलेख में उभारने की कोशिश की है। भाषा बहुत सुगढ़ व उच्च स्तरीय है।
रूपा सिंह :-
नयी पीढ़ी को न इतनी फुरसत है न साहित्य /साहित्यकार के प्रति ऐसी रूचि।याद आया वह बचपन जब रविवार के अखबार में किसी एक लेखक या संस्मरण पढ़ कितना समृद्ध होते थे हम।अच्छा लगा पढ़ के।
अशोक जैन:-
आप शायद सही कह रही हों पर मेरे विचार से अगर किसी बात से नयी पीढ़ी सामंजस्य नहीं बैठा पा रही है या रुचि नहीं रख पा रही है तो वह विचार , बात या वस्तु को सहेजेगा कौन?
फ़रहत अली खान:-
अच्छा संस्मरण है। कहन जी को भा गया। बच्चन जी से बिना मिले ही उनकी तस्वीर से लेखक ने जो नक़्शा खींचा है वो क़ाबिल-ए-दाद है। हालाँकि ज़्यादा कुछ कहा नहीं गया, और ज़्यादा कहा भी क्या जा सकता था। ख़ैर जितना लिखा है, प्रभावी है।
मुझे भी शीर्षक और लेख में कोई जुड़ाव नज़र नहीं आया। हो सकता है कि ये किसी बड़े संस्मरण का एक अंश मात्र हो।
कविता वर्मा:-
आज का आलेख श्री कांती कुमार जैन जी का था जिसे गद्य कोश से लिया गया था । इस पर चर्चा जारी रहे ।

ध्वनि:-
निःसंदेह हस्ताक्षर वयकति के वयकतितव को उजागर करते हैं।
बीसवीं सदी के नवजागरण की बात करें तो सब कुछ पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित था। हमारे हिन्दी कवियों ने ने भी विदेशी भाषाओं का अध्ययन किया विदेशी कविताओं का अनुवाद किया। और जहाँ तक मै समझता हूँ कवियों की छवि दाशॆनिक लगती हैं।
इस पार प्रिये मधु है तुम हो कविता निजी सुख को निजी अनुभव को दरशाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें