बालकथा:
डुग्गु
रचना त्यागी
यह कहानी और इसके पात्र काल्पनिक हैं। यदि किसी के जीवन में घटी घटना से मेल खाती है। या फिर पात्र के नाम किसी के नाम से मिलते-जुलते हैं, तो यह महज़ इत्तेफाक ही होगा।
सत्या और सीमा डुग्गु को अपनी संतान की तरह प्यार करते थे। वे उसे गोद में लेकर उस से बातें करते, अपने हाथ से खाना खिलाते, घुमाने ले जाते, बीमार पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाकर उसका इलाज करवाते। डुग्गु भी उन्हें अपने मम्मी-पापा की तरह बहुत चाहती थी। एक दिन के लिए भी सीमा या सत्या को कभी शहर से बाहर जाना पड़ता, तो डुग्गु उनके बिना बहुत उदास हो जाती , खाना-पीना छोड़ देती। वे तीनों बहुत प्यार से रहते थे। डुग्गु कभी किसी को काटती नहीं थी , इसलिए अड़ोस -पड़ोस के बच्चे भी उसे बहुत पसंद करते थे , उसके साथ खेलते थे।
एक बार की बात है। सत्या और सीमा अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। बरसात का मौसम था। सड़क गीली थी। सत्या बाइक चला रहे थे और पीछे की सीट पर बैठी सीमा से बात भी करते जा रहे थे। सत्या और सीमा ने बात करने के कारण हैलमेट नहीं लगा रखा था। अचानक बाइक का पहिया फिसला और वे दोनों बाइक के साथ घिसटते हुए दूर तक चले गए। दोनों को बहुत चोटें आईं थीं। लोगों ने उन्हें उठाया और डॉक्टर से मरहम -पट्टी करवाकर उन्हें घर तक छोड़ा।
डुग्गु उन दोनों की ऐसी हालत देखकर बहुत दुखी हुई। वह कभी रोती थी , तो कभी उन्हें चाट -चाट कर अपना प्यार जताती थी। वैसे तो सत्या की माँ उन दोनों का ध्यान रख रही थीं , फिर भी यदि उन्हें किसी चीज़ की ज़रूरत होती , डुग्गु तुरंत समझ जाती और भागकर उस चीज़ को मुँह में दबाकर ले आती। जब तक उन दोनों के ज़ख्म पूरी तरह ठीक नहीं हुए , डुग्गु ने उनका बहुत ध्यान रखा और उनकी सेवा में लगी रही।
ठीक होने के बाद जब सत्या ऑफ़िस जा रहे थे, अचानक डुग्गु ने भौंकना शुरु कर दिया। वह कुछ कहना चाह रही थी। सत्या समझ नहीं पाए कि वह क्या कहना चाह रही थी। उन्होंने नीचे बैठकर उस से प्यार से पूछा -'क्या कह रही है बेटा ?"
जवाब में डुग्गु दौड़कर गयी और सत्या का हैलमेट उठा लाई। सीमा भी यह सब देख रही थी। सत्या और सीमा का मन भीग गया डुग्गु का स्नेह देखकर। उस दिन के बाद से जब भी सत्या घर से बाहर निकलने को होते , डुग्गु ही उन्हें हैलमेट लाकर देती।
--------------
रचना त्यागी:
कवि, कथाकार और अनुवादक है।
दिल्ली में रहती है।
डुग्गु
रचना त्यागी
यह कहानी और इसके पात्र काल्पनिक हैं। यदि किसी के जीवन में घटी घटना से मेल खाती है। या फिर पात्र के नाम किसी के नाम से मिलते-जुलते हैं, तो यह महज़ इत्तेफाक ही होगा।
सत्या और सीमा डुग्गु को अपनी संतान की तरह प्यार करते थे। वे उसे गोद में लेकर उस से बातें करते, अपने हाथ से खाना खिलाते, घुमाने ले जाते, बीमार पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाकर उसका इलाज करवाते। डुग्गु भी उन्हें अपने मम्मी-पापा की तरह बहुत चाहती थी। एक दिन के लिए भी सीमा या सत्या को कभी शहर से बाहर जाना पड़ता, तो डुग्गु उनके बिना बहुत उदास हो जाती , खाना-पीना छोड़ देती। वे तीनों बहुत प्यार से रहते थे। डुग्गु कभी किसी को काटती नहीं थी , इसलिए अड़ोस -पड़ोस के बच्चे भी उसे बहुत पसंद करते थे , उसके साथ खेलते थे।
रचना त्यागी |
एक बार की बात है। सत्या और सीमा अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। बरसात का मौसम था। सड़क गीली थी। सत्या बाइक चला रहे थे और पीछे की सीट पर बैठी सीमा से बात भी करते जा रहे थे। सत्या और सीमा ने बात करने के कारण हैलमेट नहीं लगा रखा था। अचानक बाइक का पहिया फिसला और वे दोनों बाइक के साथ घिसटते हुए दूर तक चले गए। दोनों को बहुत चोटें आईं थीं। लोगों ने उन्हें उठाया और डॉक्टर से मरहम -पट्टी करवाकर उन्हें घर तक छोड़ा।
डुग्गु उन दोनों की ऐसी हालत देखकर बहुत दुखी हुई। वह कभी रोती थी , तो कभी उन्हें चाट -चाट कर अपना प्यार जताती थी। वैसे तो सत्या की माँ उन दोनों का ध्यान रख रही थीं , फिर भी यदि उन्हें किसी चीज़ की ज़रूरत होती , डुग्गु तुरंत समझ जाती और भागकर उस चीज़ को मुँह में दबाकर ले आती। जब तक उन दोनों के ज़ख्म पूरी तरह ठीक नहीं हुए , डुग्गु ने उनका बहुत ध्यान रखा और उनकी सेवा में लगी रही।
ठीक होने के बाद जब सत्या ऑफ़िस जा रहे थे, अचानक डुग्गु ने भौंकना शुरु कर दिया। वह कुछ कहना चाह रही थी। सत्या समझ नहीं पाए कि वह क्या कहना चाह रही थी। उन्होंने नीचे बैठकर उस से प्यार से पूछा -'क्या कह रही है बेटा ?"
जवाब में डुग्गु दौड़कर गयी और सत्या का हैलमेट उठा लाई। सीमा भी यह सब देख रही थी। सत्या और सीमा का मन भीग गया डुग्गु का स्नेह देखकर। उस दिन के बाद से जब भी सत्या घर से बाहर निकलने को होते , डुग्गु ही उन्हें हैलमेट लाकर देती।
--------------
रचना त्यागी:
कवि, कथाकार और अनुवादक है।
दिल्ली में रहती है।
कहानी कुछ विस्तार पाती तो ज्यादा प्रभावित कर सकती है
जवाब देंहटाएं