image

सत्यनारायण पटेल हमारे समय के चर्चित कथाकार हैं जो गहरी नज़र से युगीन विडंबनाओं की पड़ताल करते हुए पाठक से समय में हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं। प्रेमचंद-रेणु की परंपरा के सुयोग्य उत्तराधिकारी के रूप में वे ग्रामांचल के दुख-दर्द, सपनों और महत्वाकांक्षाओं के रग-रेशे को भलीभांति पहचानते हैं। भूमंडलीकरण की लहर पर सवार समय ने मूल्यों और प्राथमिकताओं में भरपूर परिवर्तन करते हुए व्यक्ति को जिस अनुपात में स्वार्थांध और असंवेदनशील बनाया है, उसी अनुपात में सत्यनारायण पटेल कथा-ज़मीन पर अधिक से अधिक जुझारु और संघर्षशील होते गए हैं। कहने को 'गांव भीतर गांव' उनका पहला उपन्यास है, लेकिन दलित महिला झब्बू के जरिए जिस गंभीरता और निरासक्त आवेग के साथ उन्होंने व्यक्ति और समाज के पतन और उत्थान की क्रमिक कथा कही है, वह एक साथ राजनीति और व्यवस्था के विघटनशील चरित्र को कठघरे में खींच लाते हैं। : रोहिणी अग्रवाल

29 अगस्त, 2024

महिलाएं जायें तो कहां जायें

 

डॉ. अशोक कुमारी


देश में जब चारों तरफ कोलकाता के आरजी अस्पताल में हुए कृत्य पर चारों तरफ विरोध के बीच रोज-ब-रोज भारत के कोने-कोने से लड़कियों बच्चियों महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनी हुई हैं । इसी बीच उत्तराखंड के रूद्रपुर से नर्स के साथ रेप और हत्या की खबरें आई उसके बाद समाचार पत्रों और टीवी मीडिया में रोज दो-चार रेप की खबरें आने लगी। बैंगलुरु में कैब से घर जा रही लड़की के साथ बलात्कार, बाराबंकी में 25 साल के व्यक्ति ने अपने पड़ोस की नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया। जालंधर कपूरथला में पड़ोस के 28 साल के आदमी ने आठ साल की बच्ची को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और उसका बलत्कार किया। 22 अगस्त बलिया में पड़ोस के व्यक्ति ने 13 साल की बच्ची से बलात्कार किया। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में 17 साल की लड़की का बलात्कार कर उसका अश्लील विडियों बनाया गया। जयपुर में पड़ोसी ने नाबालिग के साथ बलात्कार का प्रयास किया उसके चिल्लाने पर घरवालों ने पड़ोसी की पिटाई की। असम के ढींग में 22 अगस्त को 14 साल की नाबालिग लड़की ट्यूशन से पढ़कर अपने घर जा रही थी तभी उसके साथ गैंगरेप हुआ जबकि उसका घर वहां से आधा किलोमीटर पर था, पीड़िता को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। 13 अगस्त को बदलापुर में तीन और चार साल कि दो बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया। मामला सामने आने के बाद बीस अगस्त को हजारों लोगो ने स्कूल और फिर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। मामले ने जब तूल पकड़ा तब पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर लिखी, इससे पहले स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहे थे ताकि स्कूल की साख बनी रहे। इस घटना पर बाम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि अगर स्कूल ही सेफ नही है तो शिक्षा के अधिकार और बाकि चीजो पर बात करने का क्या मतलब स्कूल प्रशासन को केस दर्ज करने पर सवाल किया। बदलापुर के बाद मध्य प्रदेश अकोला में भी छ: बच्चियों के यौन-शोषण का मामला उजागर हुआ अकोला की घटना में स्कूल शिक्षक ही अपराधी निकला। मुंबई में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद मिलने पर 13 साल की लड़की से 21 साल के पुरुष ने बलात्कार किया। जोधपुर में तीन साल की बच्ची के साथ होमगार्ड के जवान ने बलात्कार किया। दिल्ली में 24 अगस्त को एक खबर आई जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को तवे से पीट पीट कर मार डाला उसकी बेटी ने उस पर पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ था। 27 अगस्त को  रत्नागिरी पहाड़ी में नर्सिंग की छात्रा से ऑटो ड्राइवर ने बलात्कार किया, जोधपुर सरकारी अस्पताल के दो सफाई कर्मचारी ने चौदह साल के बच्ची के साथ गैंगरेप किया। यह सब घटनाएं तो शहरी क्षेत्र की हैं जहां पर मीडिया मौजूद है यही कारण है कि भारत के सरकारी आंकड़े ही इस भयावहता को दर्शाते हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों की रिपोर्ट से पता चलता हैं कि 2022 मे भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं जिसमें पतियों और रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता, अपहरण, हमले और बलात्कार के मामले शामिल हैं । इसमें 2020 में 3,71,503 मामलों से बढ़कर 2022 में 4,45,256 मामले हो गए हैं । महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराधों में एक बड़ा हिस्सा पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता (31.4 प्रतिशत), महिलाओं का अपहरण और व्यपहरण (19.2 प्रतिशत), महिलाओं पर उनकी गरिमा को ठेस पंहुचाने के इरादे से हमला (18.7 प्रतिशत), शामिल हैं । एनसीआरबी 2022 की रिपोर्ट के अनुसार 31 हजार रेप केस दर्ज किए गए इसका मतलब हर दिन के 85 बलात्कार हो रहे हैं । ऐसा नहीं है कि बलात्कार की घटनाएं पहले नही होती थी लेकिन रिपोर्टिंग नहीं हो पाती थी, बलात्कार हर रोज होते रहे हैं रेप का विरोध करने के लिए भीड़ और मीडिया सर्तक नहीं रहती थी इसे केवल खबर की तरह देखा जाता था, यौन- उत्पीड़न के मामलों में महिला आंदोलनों की एक बड़ी सकारात्मक भूमिका रही हैं इन आंदोलनों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे घरेलू हिंसा और बलात्कार के मामलों को लोकलाज के डर से दबाया न जाए।

भारत के अन्दर उपरोक्त घटनाएं देश के कोने-कोने से व्यक्तिगत कुंठित मानसिकता का परिणाम हैं इसके अलावा यहां पर इस तरह के संगठित अपराध भी होते रहे हैं जैसा कि 2017 में गठित हेमा कमिटी (मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के मामले) की रिपोर्ट लोगों के सामने आई हैं । 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने के कई दावे किए गए। साल 2013 में केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड बनाया, जिसका मकसद राज्यों में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करना था, मगर, पैरामेडिकल की स्टूडेंट से गैंगरेप के बाद पता चला की निर्भया फंड की 9 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा भी सही से इस्तेमाल नहीं हो पाया हैं । 12 साल बाद जिस तरह कोलकाता अस्पताल में बलात्कार की घटना के बाद भारत के सभी राज्यों से रोज बलात्कार की घटनायें रिपोर्ट की जा रही है उससे पता चलता है की हम 12 साल पहले जहां थे आज भी वहीं पर हैं, स्थिति ज्यों-की-त्यों बनी हुई हैं । 

पितृसतात्मक समाज में महिलाएं

हाल ही में ओलम्पिक खेलों में अपना लोहा मनवा चुकी विनेश फोगाट ने कहा कि ‘‘बेटियां को पेट से ही जीने के लिए संघर्ष करना पड़ता है’’। विनेश की ये बात सच है कि लड़कियों को पेट से ही संघर्ष करना पड़ता है इसका मुख्य कारण हैं कि हम पितृसत्तात्मक समाज में जी रहे हैं जहां लड़कियों को दोयम दर्जे का माना जाता हैं और उसे जीवन जीने के लिए सामन्ती मूल्यों को ढोना पड़ता हैं जो इन मूल्यों को ढोने से मना करती हैं उन्हे समाज का बहिष्कार के साथ और न जाने क्या क्या झेलना पड़ता हैं? यह भी तथ्य है कि जो इन सामन्ती मूल्यों को ढो कर चल रही हैं वह खुद इन्ही मूल्यों से पीड़ित और ग्रसित हैं लेकिन जब तक वह इस बात को समझ पाती तब तक बहुत देर हो चुकी होती है जैसा कि 22 अगस्त मसूरी क्षेत्र गाजियाबाद में हुआ जहां एक शक्की पति अपनी पत्नी के मुंह पर तकिया रख कर तब तक बैठा रहा जब तक वह मर नही गई। 25-26 अगस्त, 2024 को महाराष्ट्र के संभाजी नगर में महिला डाक्टर ने इसलिए आत्महत्या कर लिया क्योकि पति उस पर शक करता था और फोन नंबर बदलने की बात करता था, वह 7 पेज के सुसाईड नोट में लिखती हैं कि आपने आत्मनिर्भर, महत्वाकांक्षी लड़की को आश्रित बना दिया मैं स्त्री विशेषज्ञ बनना चाहती थी। आप हमारे घर वालों से बात नहीं करने देते थे। वह आखिर में लिखती है ‘‘मुझे आपके हावी होने वाले स्वभाव से बहुत कुछ मिलता हैं इंसान को हावी नहीं होना चाहिए, मैं जीना चाहती थी, लेकिन शादी के बाद से हमारे बीच कुछ भी संभव नहीं था। मुझे कभी समझा ही नहीं, बस बंदिशों में रखा। इस परेशानी से तंग आकर मैं खुद को खत्म कर रही हूं। अच्छे से दिखो, अच्छे से रहो... और यदि तुमने कभी मुझसे थोड़ा भी प्यार किया है तो मुझे कसकर गले लगाओ और फिर चिता पर रखना। मुझे भूल जाओ और बाकी जिन्दगी खुशी से जियो।’’ अपने अंतिम पत्र में भी डाक्टर को सफाई देना पड़ रहा हैं और लिखती है- आपका संदेह खत्म नहीं होता। लगातार मेरे चरित्र पर संदेह करते रहे लेकिन देव शपथ के साथ कहना चाहती हूं कि मैं आपके प्रति ईमानदार थी, हूं और रहूंगी, मेरे किरदार में कुछ भी गलत नहीं था। 

हर जगह असुरक्षित

सवाल यह उठता है की महिलाएं कहां सुरक्षित हैं, घर में पिता, स्कूल में शिक्षक और सफाई कर्मचारी, पड़ोस में पड़ोसी, बस में ड्राइवर, ऑफिस में बॉस, कंपनी में मालिक, यहाँ तक की थाने में महिला सिपाही भी सुरक्षित नहीं हैं । यहाँ तक की जनता के प्रतिनिधि माने जाने वाले नेताओं के पास भी महिला सुरक्षित नहीं हैं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा 151 (16 सांसद और 135 विधायक) ‘जन प्रतिनिध’ महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित आरोपों का  सामना कर रहे हैं, इनमें से 16 पर (2 सांसद और 14 विधायक) बलात्कार का केस है। इनमें प्रज्वल रेवन्ना जैसे नेता भी हैं जिनका महिलाओं के साथ अत्याचार करने में भारत में ही नहीं दुनिया में भी एक रिकॉर्ड बना दिया हैं । आज महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। बेटियों को बचपन से सिखाया जाता है की संभल कर रहना चाहिए, बाहर का माहौल बहुत खराब है। लड़कियों को देर रात अकेले नही घूमना चाहिए, माहौल अच्छा नही हैं । लड़कियों को किसी के साथ नही चलना चाहिए आज कल किसी पर भरोसा नही करना चाहिए। लड़कियों को छोटे कपड़े नही पहनना चाहिए, पुरुष आकर्षित होते हैं। लड़कियां ज्यादा मेकअप करके निकलेंगी तो पुरुष छेड़ेंगे ही। बाहर जाओ, स्कूल जाओ तो रास्ते में किसी से बात मत करो। इस तरह के निर्देश अक्सर हमें घर में बचपन से मिलते रहे हैं और यह निर्देश देने में हमारी माताएं ही है जो कि पुरुष प्रधान समाज के बोझ को उठाती हुई हमें पाल-पोष रही होती हैं। मां चाहती है कि वह अपनी बेटियों को कहां सुरक्षा से रखे कि वह इस समाज में सुरक्षित अनुभव कर सके। 


इन खबरों के बीच हाल ही में रामपुर उत्तर प्रदेश से खबरें आ रही हैं एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका के साथ स्कूल निरीक्षक के दौरान सीएमओ द्वारा अश्लील बात करने पर शिक्षिका ने करारा जवाब दिया इस पर सीएमओ एस पी सिंह की मौखिक शिकायत पर स्कूल शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया। शिक्षिका ने यह भी बताया कि ‘’अपने साथ होने वाले यौन-दुर्व्यव्हार के खिलाफ बोलने पर हो सकता है कल उसे भी ट्रक से मार दिया जाएं और एक सड़क दुर्घटना का रुप दे दिया जाएं।‘’ इस घटना का वहां के लोकल लोगो को पता चला तब शिक्षिका के साथ स्कूल के बच्चे और उनके माता-पिता खड़े हुए और सीएमओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और टीचर का निलंबन रद्द करने की मांग की। इस घटना का जिक्र मैने दो कारणों से किया पहला अगर हम देखते है कि महिला को सेक्स आब्जेक्ट की तरह देखने वाले लोग हर जगह मिल जायेंगे, जरुरी है कि ऐसे लोगो की पहचान गली- मौहल्लें के स्तर पर की जाएं और छेड़खानी के मामले को भी गंभीरता से लिया जाएं । यौन-उत्पीड़न  के मामले की रिपोर्ट अगर लिखवाने जाओ तो ऐसे मामलों मे पुलिस का रवैया अक्सर टालमटोल का ही होता है, पुलिस का रवैया अक्सर समझा-बुझा कर रफा-दफा करने का होता है। हमारे देश में बहुत सारे यौन उत्पीड़न के मामलों में परिजन चुप्पी साध लेते है क्योकि ऐसे मामलों मे अक्सर जान पहचान वाले लोग शामिल होते है, और जो मामले पुलिस तक पंहुचते है उनमें दोषियों को सजा दिलाने में तत्परता नही दिखाई जाती। उल्टा महिला पर ही सवाल किये जाते हैं। बहुत सारे मामलों में पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण होता है क्योकि यह भी सच है कि पुलिस पर राजनैतिक प्रभाव अधिक होता है अधिकांश बलात्कार ताकतवर लोगों द्वारा किया जाता है। ऐसा ही एक मामला अजमेर के यौन उत्पीड़न का था जिसमें डरा-धमका कर सौ महिलाओं का उत्पीड़न किया गया था, इस मामले में फैसला आने में 32 साल लग गए जब दोषियों को सजा दी गईं ऐसे बहुत सारे मामले है जिसमें पीड़िता को इंसाफ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इसलिए जरुरी है कि रोजमर्रा के जीवन में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर चर्चा की जाएं, कार्यस्थल से लेकर सड़कों पर होने वाले यौन-उत्पीड़न में महिलाओं के कपड़ों आदि को न बोलकर उत्पीड़न करने वाले पुरुष की ओर उंगली उठाई जाये।

देखा जा रहा हैं कि बलात्कार की घटना को भी वोट बैंक बनाने के लिए प्रयोग किया जा रहा हैं, जहां एक राज्य में दूसरी पार्टी की सरकार है तो वहां पर दूसरी पार्टी के लोग जोर-शोर से मुद्दे को उठाते हैं लेकिन वही विरोध करने वाली पार्टी के राज्य में जब बलात्कार होता है तो वह उस पर चुप रहना ही बेहतर समझती हैं । बलात्कार की घटना किसी राज्य और पार्टी की देन नहीं है यह पुरूष प्रधान की देन हैं जहां पर महिलाओं को एक वस्तु के रूप में देखा जाता हैं । उपरोक्त घटनाएं बताती हैं कि महिलाएं कहीं भी घर से सड़क तक, आफिस से अस्पताल तक, कोर्ट से लेकर थाने तक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वह तीन साल की अबोध बच्ची हो या 70 साल की वरिष्ठ नागरिक पुरुषों की नजर में हवस को पूरा करने की वस्तु दिखती है। इसलिए जरुरी है कि कम से कम जहां पर इस तरह की घटनाएं होती है वहां लोकल स्तर पर जनता एकजुट हो और विरोध करे, शासन-प्रशासन को जवाब देह बनायें। हम अपने घरों में अपने बच्चों और पुरुषों को बतायें की महिला कोई वस्तु नहीं है वह भी इंसान हैं जिसके पास तुम्हारे ही तरह दुनिया में घूमने -फिरने-बोलने की आजादी हैं। हमें ऐसे ‘जन प्रतिनिधि चुनने से बचने होंगे जो अपराधी और दुराचारी प्रवृत्ति के हों ।

०००












डॉ. अशोक कुमारी दिल्ली विश्वविद्यालय में अतिथि अध्यापन कार्य, नारिवादी सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से आवाज उठाती रही है ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. लड़कियों का संघर्ष पेट से शुरू होता है और चिता तक चलता है । जब तक देश में कोई सख्त कानून बलात्कार के संदर्भ में नहीं बनता तब तक इस स्थिति में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं,

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा है आपने

    जवाब देंहटाएं
  3. ये सचाई है 🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. कड़वी सच्चाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. जब तक इस उपभोक्तावादी संस्कृति में महिलाओं को उपभोग की वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा तब तक इस प्रकार के कृत्य को रोकना असंभव है चाहे कितना ही कठोर कानून बना दिया ।

    जवाब देंहटाएं