image

सत्यनारायण पटेल हमारे समय के चर्चित कथाकार हैं जो गहरी नज़र से युगीन विडंबनाओं की पड़ताल करते हुए पाठक से समय में हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं। प्रेमचंद-रेणु की परंपरा के सुयोग्य उत्तराधिकारी के रूप में वे ग्रामांचल के दुख-दर्द, सपनों और महत्वाकांक्षाओं के रग-रेशे को भलीभांति पहचानते हैं। भूमंडलीकरण की लहर पर सवार समय ने मूल्यों और प्राथमिकताओं में भरपूर परिवर्तन करते हुए व्यक्ति को जिस अनुपात में स्वार्थांध और असंवेदनशील बनाया है, उसी अनुपात में सत्यनारायण पटेल कथा-ज़मीन पर अधिक से अधिक जुझारु और संघर्षशील होते गए हैं। कहने को 'गांव भीतर गांव' उनका पहला उपन्यास है, लेकिन दलित महिला झब्बू के जरिए जिस गंभीरता और निरासक्त आवेग के साथ उन्होंने व्यक्ति और समाज के पतन और उत्थान की क्रमिक कथा कही है, वह एक साथ राजनीति और व्यवस्था के विघटनशील चरित्र को कठघरे में खींच लाते हैं। : रोहिणी अग्रवाल

20 सितंबर, 2018

कहानी:

दयालु

अमित कुमार मल्ल



रामेश्वर जी की दयालुता के चर्चे सारी तरफ थे । मैं भी नौकरी में हूँ , लेकिन रिश्तेदारों की नजर में देखे - तो कहाँ रामेश्वर दयाल जी और कहाँ मैं। अब तो मुझे भी लगता है कि कहाँ रामेश्वर दयाल जी और कहाँ मै?रामेश्वर जी सुन्दर  थे या नही , यह अलग बात है  किंतु उनके स्मार्टनेस , ड्रेसिंग सेंस तथा हाजिर जबाबी में किसी से उनका मुकाबला नही था । वह सबमे विशेष थे ।यद्यपि, हम दोनों रिश्तेदार है ,और लगभग एक ही वर्ष में राजकीय सेवा में भी आये। बस, महकमे अलग अलग है।
अमित कुमार मल्ल


रामेश्वर जी जितने समृद्ध है , सक्षम है , समर्थवान है - उतने ही मृदुभाषी, मददगार। हर रिश्तेदार के दुःख सुख में , भले थोड़े समय के लिये ही क्यो न हो , पहुँचना, हर निमंत्रण में पहुंचना- उनकी अतिरिक्त विशेषता रही है। मुझे ताज्जुब होता है कि एक  जिला स्तरीय अधिकारी होने के बाद भी , उन्हें हर नेवता  -  निमंत्रण में जाने को , मृत्यु संस्कार में जाने का समय मिल जाता था। एक मैं हूँ , जो निकटवर्ती रिश्तेदारों के दुख सुख में भी , शामिल नही हो पाता।
ऐसा भी नही है कि उनका सरकारी काम पीछे हो। वह अपने महकमे के कामयाब अधिकारियो में गिने जाते हैं। उनका  ,विभाग में बड़ा रसूख है । नीचे से लेकर ऊपर तक , हर कोई रामेश्वर जी का मुरीद था या रामेश्वर जी , उनके गुड बुक में थे।
रामेश्वर जी ने अपने सारे रिश्तेदारों की  थोड़ी बहुत मदद करते थे। लेकिन जब उन्होंने अपने  बेरोजगार साले को दुकान खोलने के लिये 20 लाख रुपये दिए तो पूरी रिश्तेंदारी  में रामेश्वर जी की धाक जम गई ।लोगो मे बातें होने लगी ।
- इस कलियुग में कौन बहनोई अपने साले के लिये , इतना करता है?
-  कर्जा दिया होगा।
- नही !!......कर्जा नही है। गिफ्ट दिया है।
-भरोसा नही होता।
- रामेश्वर जी , अपनी बीबी के आँसू नही देख पाते हैं,... और उनकी बीबी अपने भाई के बेरोजगारी से बहुत दुखी रहती थी।
- वाकई ,अपने भाई को मानने वाली ऐसी बहन, पत्नी की खुशी का मान रखने वाला ऐसा पति नही आज के समय मे नही दीखता है।
- नही! पत्नी भी दयालु है और रामेश्वर जी तो , जगजाहिर है , दयालु है।
रामेश्वर जी के साले - राकेश के तो मानो दिन बन गए। कहाँ बेरोजगारी का दंश और कहाँ अपने  काम का संतोष ।  कम मेहनत वाला काम । व्हाइट कॉलर काम ।दुकान की पगड़ी देने के बाद भी उसे जनरल स्टोर के लिये पहली बार , एक बार का सामान नगद खरीद कर दुकान चलाना , उसके लिये सपने से कम नही था । शहर के सबसे व्यस्त बाजार में , दुकान शुरू होना - बिना उधारी के , उसके लिए बहुत बड़ी बात थी । उसकी धाक ,बाजार में जम  गयी । वह अपने जीजा जी को फरिश्ता मान कृतज्ञ हुआ। और बहन ने तो , मानो पिता की भूमिका में, बहन होने का हक़ अदा कर दिया।
राकेश के पिता जी ने भगवान को धन्यवाद दिया कि ईश्वर ने उसे इकलौता बेटा ही नही दिया , बल्कि  जमाई बाबू ...रामेश्वर जी  ...के रूप में दूसरा बेटा दे दिया । सच मे ,जमाई बाबू  ... साक्षात फरिश्ता है।कितने चक्कर काटे , कितने दफ्तर घूमे - लेकिन रोजगार नही मिला ।किस - किस  के आगे, इस उम्र में  नही गिड़गिड़ाए?कितनी मन्नतें मानी ?लेकिन राकेश की नौकरी नही लगी।
अब लगता है, जीवन सेट हो रहा है। जमाई तो फरिश्ता पहले से था, बेटा 30 की उम्र होने के बाद भी सेट नही था। बेटा भी सेट हो गया, कमाने लगा । बस बेटे राकेश की शादी कर दूं, फिर तीरथ पर निकल जाऊ।


दुकान जमते ही  ,राकेश के लिये , रिश्ते आने शुरू हो गए।
राकेश की माँ बोली ,
- राकेश को जमाई बाबू ने सेट किया है, इतना पैसा लगाकर दुकान खुलवाई है  , अतः राकेश की शादी का अगुआ ,जमाई बाबू को ही बनाना चाहिये।
- बिल्कुल।
-यह बात मुझे पहले क्यो नही सूझी।
राकेश के पिता जी बोले ।
अगले दिन राकेश व उसके माता पिता , रामेश्वर जी के घर गए और उनसे राकेश की शादी में अगुआई का सामूहिक अनुरोध किया।
रामेश्वर जी के उदार मन ने , यह अनुरोध ,अस्वीकार कर दिया
- यह उचित नही है। यह निर्णय राकेश का होना चाहिये। ... शादी राकेश की है । अतः , निर्णय भी राकेश का होना चाहिये।
रामेश्वर जी बोले।
राकेश व उसके माता पिता तथा रामेश्वर जी की पत्नी - तीनो रामेश्वर जी की दयालुता से और प्रभावित होते हुए बोले
- यह निर्णय आप ही को करना होगा।
रामेश्वर जी बोले,
- देखिए!! आप लोग मेरा स्वभाव जानते हैं। मैं अपने स्वभाव के अनुरूप कार्य करता हूँ । फिर मत कहियेगा , .... निर्णय गलत हो गया।
- हमे आप पर पूरा विश्वाश है।
राकेश व उसके माता पिता बोले।
राकेश की बहन व रामेश्वर जी की पत्नी , मुग्ध भाव से अपने दयालु पति रामेश्वर जी को निहारने लगी ।


-हमे दहेज नही चाहिये।
 -हमे नौकरी पेशा लड़की नही चाहिये
-हमे पैसे वाले घर की लड़की नही चाहिये
-हमे बहुत खूबसूरत लड़की नही चाहिये
-हमे बहुत पढ़ी लिखी लड़की नही चाहिये
रामेश्वर जी ने अपना निर्णय सुनाया।
चारो चुप ...। एक दूसरे को को देखने लगे।
- मैं तो पहले से ही कह रहा था कि आप लोग ,मुझे यह निर्णय  करने का अधिकार न दे।
रामेश्वर जी बोले।
चारो एक साथ बोले ,
- आपका निर्णय सही है। हमे मंजूर है।
-आप लोगो को लग रहा होगा कि मैंने मनमाने ढंग से बोल दिया।
रामेश्वर जी बोले।बात आगे बढ़ाते हुए बोले,
- मेरा स्वभाव  तो ,आप लोगो को पता है।
सोचिये  ....!! जो गरीब है , जिसकी बेटी कम पढ़ी लिखी है , कम सुंदर है- क्या ऐसी लड़की की शादी नही होनी चाहिये? अगर हम लोग , आगे नही बढ़ेगे तो कौन बढ़ेगा ?अमीर , पढ़ी लिखी , बहुत सुंदर लड़की के लिये तो बहुत लड़के मिल जाएंगे ।





रामेश्वर जी ने राकेश की शादी एक बहुत ही  गरीब परिवार की , चार लड़कियों में , सबसे बड़ी लड़की रश्मि से , तय कर दी।
रश्मि दसवीं पास थी । पिता , कपड़े की दुकान पर सेल्समैन था। अपनी तनख्वाह से वह किसी तरह  अपने बच्चों को पाल रहा था। रश्मि तो पहली बच्ची थी , इसीलिये उसे दसवीं तक पढ़ पाया । बाकी लड़कियों को तो पांचवी से आगे स्कूल भेजने की सामर्थ्य ही  नही थी।
रश्मि  का पिता शादी के लिये नही आया था । किसी ने रामेश्वर जी को उसके गरीबी , कम पढ़ी लिखी होने , कम सुंदर होने के बारे में बताया । रामेश्वर जी ने इस सूचना की पुष्टि कराई और  तब ...अपने स्वभाव से विवश, रामेश्वर जी रश्मि के घर पहुंचकर , राकेश की शादी का प्रस्ताव दे दिया।रश्मि के माता पिता हतप्रभ हो गए और रश्मि तो हतप्रभ हो गयी कि  कलियुग में क्या चमत्कार भी होते हैं?
-यह सम्भव नही है।  ..हमारी हैसियत देखिये।हम गरीब लोग है।
रश्मि के पापा बोले।
- लड़की लक्ष्मी होती है।
रामेश्वर जी बोले।
-कहाँ राकेश जी और कहाँ हम लोग।.....किसी तरह घर चलता है। ... हम तो न कुछ दे पाएंगे ।
रश्मि के पापा बोले।
- आप रश्मि को दो कपड़ो में विदा करिएगा।
रामेश्वर जी बोले।
-    ..आप शर्मिंदा न करे। वर रक्षा , तिलक , शादी में भी तो पैसा खर्च होगा .. मैं नही कर पाऊंगा।
रश्मि के पापा बोले।
- इतना फालतू खर्च क्यो ?
हम पांच लोग आएंगे , शादी  करेंगे , बहू को ले जाएंगे। पांच आदमी को तो खिला लेंगे न !
रामेश्वर जी पूछे ।
रश्मि के माता पिता की आंखों में आंसू आ गए, रुंधे गले से , रामेश्वर जी के पैर पकड़ लिये और बोले।
- आप देवता हैं
रामेश्वर जी ने दोनों को उठाते हुए कहा ,
देवता तो भगवान होते हैं। हम लोग तो इंसान हैं। और धन्यवाद देना है तो राकेश के माता पिता को दीजिये ।जो इस तरह अपने लड़के की शादी ,आपकी लड़की से कर रहे है।
रश्मि के माता पिता , पुनः , राकेश के माता पिता के पैर छूने लगे।
छोटे से बरामदे  में मौजूद , रश्मि तो रो ही रही हैऔर सोच रही है ।  क्या उसका भाग्य इतना अच्छा है?कहाँ 2 जून की रोटी के लिये , कितनी परेशानी होती थी ,वही 20 साल की उम्र में घर चल कर इतना बढ़िया  रिश्ता आगया। खर्चा केवल 5 आदमियों का खाना।उसके शादी के लिये पिता जी को दर दर भटकना नही पड़ेगा ।रिरियाना नही पड़ेगा ।कर्ज़ा नही लेना पड़ेगा। वह परिवार पर और बोझ नही बनेगी। ताकि उसके बहनो की स्थिति कुछ ठीक हो सके।
तभी रामेश्वर जी की आवाज गूंजी ,
बहू को बुलाइये।
उसकी माँ आकर , उसे लाई। रश्मि को देखते ही रामेश्वर जी बोले ,
रिश्ते से खुश हो न !
इस अचानक खुशी से रश्मि का गला भर गया था  । उसे पता चल गया था फरिश्ता कौन है। उसने झुककर दोनों हाथों से रामेश्वर जी के पैर छुए। बहुत रोकने के बाद भी , खुशी व आभार  के आंसू रामेश्वर जी के पैर पर गिर पड़े।
- रोओ मत । खुशी का समय है। अपने सास ससुर का आशीर्वाद लो।
जैसे ही वह उनका पैर छू कर उठी । उसे अपने पास बुलाये , मेरी एक बात मानोगी, रामेश्वर जी बोले,
रश्मि ने रुंधे गले से बोला - जी
. -अब तुम हम लोगो के घर की बहू हो । यह लो , 1लाख रुपये। शादी में तुम अपने कपड़े जेवर इसी से खरीदना।अपने माँ पिता जी से एक भी पैसा मत लेना ।
रामेश्वर जी बोले।
उसके पिता बोले,
-कुछ तो हम लोग कर लेंगे।
रामेश्वर जी बोले -
-तुम हम लोगो के घर की बहू हो। अब तुम अपने शादी की  सारे खर्च ,इस पैसे से करोगी । कम पड़ेगा , तो और आ जायेगा।
रश्मि ने ,पुनः , मन ही मन मे , रामेश्वर जी को प्रणाम किया। उसका रोम रोम रामेश्वर जी के प्रति ऋणी महसूस कर रहा था।
शादी की तिथि तय हो गयी ।शादी में बारात में
5 लोग ही गए । शादी कराकर बहु को दो जोड़ी कपड़ो में घर लाये। पूर्णतः आदर्श शादी, न्यूनतम खर्चे में।
इस शादी से रामेश्वर जी के दयालुता का प्रभाव औऱ अधिक बढ़ गया। हम लोगो के रिश्तेदारी मे  ही नही , बल्कि समाज मे , क्षेत्र में  , जवार में - रामेश्वर जी के इस कार्य की खूब प्रशंसा हुई।

शादी के बाद राकेश रश्मि ,दोनों के माता पिता, परिवार सभी खुशी जीवन बिता रहे थे। तभी वज्रपात हुआ, रामेश्वर जी की किडनी में समस्या हो गयी । डॉक्टर को दिखाया गया ।उसने बताया कि  किडनी ने लगभग काम बंद कर दिया है । डॉक्टरी भाषा मे कहे तो 90 %  फेल ।दोनों परिवारों में दुख की लहर दौड़ गयी कि,
-भले आदमियों के साथ ही यह होता है
-यह भगवान की नाइंसाफी है
 खबर मिलते ही राकेश का परिवार व राकेश के ससुराल का परिवार रामेश्वर जी के पास पहुंच, दुख जताने लगा। रामेश्वर जी ने दार्शनिक अंदाज में कहा,
- भगवान के किये में, किसका बस?
-फरिश्तों के साथ ऐसा होता है भला?
रश्मि के पिताजी बोले।
- कुछ कर्म ऐसे होंगे , तभी तो ऐसा हुआ।
रामेश्वर जी बोले।
- इस जन्म तो आप जैसा दयालु कौन है?
राकेश की माँ बोली।
- तब पुराने जन्म का पाप होगा।
रामेश्वर जी ,गमगीन होकर ,बोले।
-यह सब छोड़िए। इसका निदान क्या है , बहन।
राकेश जी के साले ने अपनी बहन से पूछा।
- निदान यही है कि किडनी बदली जाय। .. किडनी डोनेशन रिश्तेदार ही कर सकता   और डोनर का ब्लड ग्रुप भी मिलना चाहिये।डोनर जवान हो।
रामेश्वर जी की पत्नी बोली।
-उसके बाद मंडलाधीश के कमेटी के सामने  किडनी देने व लेने की अनुमति मांगनी होगी ।वह किडनी देने वाले से पूछेंगे कि रिश्तेदार हो या नही ? अपने मन से किडनी दे रहे हो या दबाव में? और जब वह संतुष्ट हो जायेंगे, तब किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति देँगे और तब ऑपरेशन होगा । बाकी ईश्वर की मर्जी।
सांस छोड़ते हुए तटस्थ लहजे में रामेश्वर जी बोले।
राकेश व रश्मि जवान थे और रिश्तेदार तो थे ही । दोनों ने एक साथ कहा -
मेरी एक किडनी जीजाजी को लगा  दी जाय।
- सबसे पहले ब्लड ग्रुप मिलना चाहिये ।
रामेश्वर जी बोले ।
रश्मि ने सोचा , कितना अच्छा राकेश है , बिना एक पैसे के शादी कर ली , कभी ताना नही मारता है , अच्छे से रखता है , प्यार से रखता है , मेरे घर वालो का मान करता है।अतः मुझे भी कुछ करना चाहिये। इसलिये उसने सबसे पहले , किडनी देने के लिये , अपना ब्लड टेस्ट कराने का अनुरोध किया।
पहले रश्मि के ब्लड ग्रुप का मिलान हुआ । इत्तेफाक से रामेश्वर जी के ब्लड ग्रुप से रश्मि का ब्लड ग्रुप मैच कर गया।राकेश के ब्लड टेस्ट के लिये रश्मि ने मना कर दिया ।वह बोली ,
- हम दोनों तो एक ही है । चाहे यह किडनी दे , चाहे मैं दूँ। बात एक ही है ।इनको बाहर जाना पड़ता है , काम करना पड़ता है , पूरे परिवार का देखभाल करना है। इसलिये इनका ब्लड टेस्ट की अब  जरूरत नही है।
रश्मि की इच्छा के आगे राकेश ने , पूरे परिवार ने हाथ डाल दिये । अतःरश्मि की एक  किडनी , रामेश्वर जी को ट्रांसप्लांट कर दी गयी।  राकेश वरश्मि के मायके के - दोनों के परिवारों को लगा - रामेश्वर जी ने हम लोगो के लिये इतना किया , ... हम लोग भी उनके जैसे दयालु व्यक्ति के लिये कुछ कर पाए और रश्मि को लगा कि ईश्वर ने रामेश्वर जी का एहसान उतारने का एक मौका तो दिया।

------




परिचय:



1.नाम  - अमित कुमार मल्ल

2  जन्मस्थान - देवरिया

 3 शिक्षा - एम 0 ए 0, (हिंदी ),
               एल 0 एल 0 बी0

4  पद -  सेवारत

5  रचनात्मक उपलब्धियां-

प्रथम काव्य संग्रह - लिखा नहीं एक शब्द , 2002 में प्रकाशित ।
प्रथम लोक कथा संग्रह - काका के कहे किस्से , 2002 मे प्रकाशित ।वर्ष 2018 में इसका  , दूसरा व पूर्णतः संशोधित  संस्करण प्रकाशित।
दूसरा काव्य संग्रह - फिर , 2016    में प्रकाशित ।
2017 में  ,प्रथम काव्य संग्रह - लिखा नही एक शब्द का अंग्रेजी अनुवाद not a word was written प्रकाशित ।
काव्य संग्रह - फिर , की कुछ रचनाये , 2017 में ,पंजाबी में अनुदित होकर पंजाब टुडे में प्रकाशित ।
तीसरा काव्य संग्रह - बोल रहा हूँ , बर्ष 2018 के जनवरी  में प्रकाशित ।
कविताये , लघुकथाएं व लेख , देश के प्रमुख समाचारपत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित ।

6, पुरस्कार / सम्मान -
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान , उत्तर प्रदेश द्वारा 2017 में ,डॉ शिव मंगल सिंह सुमन पुरस्कार , काव्य संग्रह , फिर , पर दिया गया ।
सोशल मीडिया पर लिखे लेख को 28 जन 2018 को पुरस्कृत किया गया ।

8,मोब न0 9319204423
इ मेल -amitkumar261161@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें