राणा प्रताप की कविताएं
एक
मैं आप पर,
और आप मुझ पर
दीया जलाएं!
जीवन प्रकाशित होगा।
बुझे हुवे दीए में
तेल डाल कर रोशनी
जलाएं।
आज बुद्ध की
थेरी गाथा
गा उठेगी
संवेदना में आसूं
प्रेम की आश चमक जाएगी
जीवन
उस रक्त पिपासा की
धार को
धो देगा कलंक !
चित्र
फेसबुक से साभार
इच्छाओं में मरता रहता
करता रोज खोज की बातें,
नया नया सफा पलटता
रखे आलमारी के किताबे।
कौन डिगाता,उलझन देता
मन को पीर पिराते,
जीवन में हिचकोले देता
मुझको सुख से विसराते।
तपता जीवन,छाया न्यारी
ढूंढ कहां मैं पाया?
थका पसीना, लतपथ काया
गाते चलता जाता
लोक लोर की बातें।
नभ में तपता प्यासा बादल
मैं धरती पर अकुलाता
हवा भी उसको खोज रही है
हरियाली को बुलाते।
ढूंढ ढूंढ कर पहलू बदला
करता रोज खोज की बातें
पथ पर अब भी खोज रहा हूं
अलख ज्योति की किताबें।
०००
दो
आहत और शीथिल काया में
प्रेम के अलौकिक ज्योति जला दे,
मादक नयन स्नेह चितवन से
मूर्छित तन में उमंग जगा दें।
वन उपवन संसार की शोभा
जीव जगत की रचना रचते,
चर अचर सब रत तेरे में
मंद मंद मुस्काते।
सबको देते बल बुद्धि
और समझ के गीत गवाते,
मस्तिष्क लगन के रचना कार
सबको बुद्धि से नहलाते।
कहां से इतना तेज अलौकिक
सुंदर काया लाते,
बल घमंड के तृष्णा में
लोगों को रोज भटकाते।
भनक नहीं लगता जीवन को
काल ग्रास से सब घबराते,
तुम ही जीवन और मृत्यु का
निर्णय तुम ही सुनाते।
जय जय तेरी महिमा अलौकिक
जय हो अलख सिधारे।
तीन
जो रोते हुए आंखों को
मुस्की उजास दे दें,
लरजते हुए कदमों को
थिरकी उल्लास दे दें।
दुख के जलालत से
मुक्ति का ज्ञान दे दे,
कलपते हुए मन को
विहंसने का अनोखा संसार दे दे।
दुख में सुख के
जतन का मुकाम दे दें
आते जाते सपनों का
खुद में विश्राम दे दें।
तुम्हारे ताकत से रचना
संसार चलता है,
उस ताकत के महिमा का
वंदन बखान दे दें।
हे ईश्वर धरती के दुख का
समाधान दे दें,
आपस के बैर भाव का
राणा निदान दे दें।
०००
कवि परिचय
मन के खेत में कविता के अनाज हर समय लहरते रहते हैं।संभालने की कोशिश रहती है।
कृतियां=कहानी संग्रह करजा के खातिर।
प्रकाशित रचनाएं= वसुधा, रेत पथ, गुंजन,निकट,साखी और बयां में।
संपर्क
राणा प्रताप सिंह
ग्राम मटिहानी खुर्द पोस्ट पकड़ी बुजुर्ग पडरौना जिला कुशीनगर up
274304
मोबाईल 8756894896
कविता अपने आप में जीवन के यथार्थ से जुड़ी है और कवि ने इस भावना को बहुत ही सहजता से व्यक्त किया है ।
जवाब देंहटाएंआभार व्यक्त कर रह हूं।
जवाब देंहटाएं